SMAT : पृथ्वी शॉ की तूफ़ानी फिफ्टी से जीता महाराष्ट्र, 192 रनों के लक्ष्य का खिलौना बनाकर हैदराबाद को हराया

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2026 में वापसी के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की टीम की कप्तानी करते हुए 36 गेंदों में 66 रन की धमाकेदार पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ का गरजा बल्ला

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ ने खेली 66 रनों की पारी

IPL 2026 सीजन में पृथ्वी शॉ हर हाल में जगह बनाना चाहते हैं. अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में होगा और उससे पहले पृथ्वी शॉ का बल्ला टी20 फॉर्मेट में गरजा. शॉ ने महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए 36 गेंद में 66 रन की तूफ़ानी पारी खेली, जबकि आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंटस के लिए सिर्फ दो मैच खेलने वाले अर्शिन कुलकर्णी की 89 रनों की पारी से महाराष्ट्र ने 18.4 ओवर में ही 192 रन बनाकर आठ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर ली.

हैदराबाद ने कितने रन बनाए ?

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के मैदान पर महराष्ट्र और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया. जिसमें हैदराबाद की टीम पहले खेलने उतरी और उसके लिए सबसे अधिक 35 रन चामा मिलिंद ने बनाए, जबकि 32 रन तनय थ्यागराजन और 31 रन राहुल बुद्धि ने बनाए. इन सबकी पारी से हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 191 रन का टोटल बनाया.

पृथ्वी शॉ ने खेली दमदार रन पारी

महाराष्ट्र के लिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पृथ्वी शॉ उतरे. शॉ ने आकर्षक शॉट्स लगाए तो अर्शिन कुलकर्णी ने भी उनका साथ निभाया. इन दोनों के बीच ओपनिंग में 12.1 ओवर में 117 रन की तूफ़ानी साझेदारी हुई. तभी शॉ 36 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के से 66 रन बनाकर चलते बने. जबकि अर्शिन कुलकर्णी ने बल्ले से बवाल जारी रखा और 54 गेंद में 12 चौके और दो छक्के से 89 रन की पारी खेली. जिससे महाराष्ट्र ने 18.4 ओवर में ही दो विकेट पर 192 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली.

पृथ्वी शॉ का कैसा है आईपीएल करियर ?

पृथ्वी शॉ की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन के बाद 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन में उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा. जिसके चलते शॉ बीते आईपीएल सीजन से बाहर रहे. लेकिन अब सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में धमाल मचाकर वो आईपीएल 2026 सीजन में जगह बनाना चाहेंगे. साल 2018 में डेब्यू करने के बाद से शॉ आईपीएल में अभी तक 79 मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और उनके नाम 1892 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर पर एबी डिविलियर्स ने साधा निशाना, कहा - उनके जैसा इमोशनल कोच...

'कोहली, पुजारा का औसत भी कम...', टीम इंडिया को लेकर हरभजन ने ये क्या कहा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share