'कोहली, पुजारा जैसे बैटर्स का औसत भी कम...', टीम इंडिया की घर में हार के बाद हरभजन सिंह ने ये क्या कहा?

'कोहली, पुजारा जैसे बैटर्स का औसत भी कम...', टीम इंडिया की घर में हार के बाद हरभजन सिंह ने ये क्या कहा?
साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

IND vs SA : भारत को साउथ अफ्रीका से मिली बुरी हार

IND vs SA : टीम इंडिया को हरभजन सिंह ने दी बड़ी सलाह

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार मिली तो चारों तरफ हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना होने लगी. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का नाम लेकर कहा कि हम पांच दिन का टेस्ट खेलना भूल गए हैं और इसके चलते कोहली व पुजारा जैसे बैटर्स का औसत भी कम हो गया है.

हम शायद अब पांच दिन तक टेस्ट मैच खेलना भूल गए हैं. हमें ऐसे विकेट पर खेलने की आदत हो गई है जहां दो से तीन दिन तक ही टेस्ट मैच खेले जाते हैं. इस आदत के चलते विराट कोहली, पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाजों का औसत भी कम हो गया है. जो कि 50 से घटकर 35-40 का हो गया था. हमारे पुराने महान खिलाड़ी इसलिए इतने महान थे क्योंकि वो जानते थे कि टेस्ट मैच कैसे पांच दिन तक खेलना है.

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए आगे कहा,

मेरे ख्याल से अब ये भूल जाना चाहिए कि पिछले 10 से 12 साल में क्या हुआ. इंडियन क्रिकेट की आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए बेहतर विकेटों पर खेलना शुरू करना होगा. टेस्ट क्रिकेट मे सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और डिसिप्लिन की जरूरत होती है. पिछले कई सालों से इसकी कमी नजर आ रही है.

धोनी के घर मिलने गए विराट कोहली सहित टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी, VIDEO वायरल

टीम इंडिया की हार से गंभीर के प्लान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, कहा - कोई एक...