IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है. इसके लिए विराट कोहली जहां सबसे पहले रांची पहुंचे तो फिर वो महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके घर भी गए. कोहली और धोनी की मुलाकात का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जबकि धोनी की कार में कोहली भी बैठे नजर आये.
लंदन से लौटे विराट कोहली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार मिली. इसके बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंदन से वापस आए. जहां पर वो पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ रहते हैं. इससे पहले कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते नजर आये थे.
रांची में कब है पहला वनडे ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को धोनी के शहर रांची में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी और टेस्ट सीरीज हार के बाद साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेलना चाहेगी.
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

