SMAT FINAL 2025 : भारत में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 125 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसके बाद दो टीमें सामने निकलकर आईं और झारखंड व हरियाणा के बीच अब फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कब शुरू होगा, किस चैनल पर इसका लाइव टेलिकास्ट होगा, और किस एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
ADVERTISEMENT
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल (SMAT FINAL 2025) कब खेला जाएगा?
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल (SMAT FINAL 2025) किस मैदान पर खेला जाएगा?
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल पुणे के मैदान में खेला जाएगा.
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल (SMAT FINAL 2025) कितने बजे शुरू होगा?
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल शाम को साढ़े चार बजे शुरू होगा.
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल (SMAT FINAL 2025) का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा?
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल (SMAT FINAL 2025) की लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी?
झारखंड vs हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार एप पर होगी.
झारखंड स्क्वॉड:
इशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह
हरियाणा स्क्वॉड:
अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, आशीष सिवाच, यशवर्धन दलाल (विकेट कीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज ठकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला, मयंक शांडिल्य, युवराज योगेंद्र सिंह, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें :-
लायन को खुद का रिकॉर्ड तोड़ते नहीं देख सके ग्लेन मैक्ग्रा,कुर्सी उठाई और...VIDEO
Ashes: जो रूट के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा ‘काल’ बने कमिंस, बुमराह को छोड़ा पीछे
ADVERTISEMENT










