कौन हैं अमित पासी जिन्होंने T20 डेब्यू में शतक ठोककर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, बन गए थे कोच फिर हार्दिक ने की मदद

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए अमित पासी ने डेब्यू में ही शतक लगाया और 114 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी यह पारी सर्विसेज के खिलाफ आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

amit pasi

Story Highlights:

अमित पासी ने 55 गेंद में 10 चौकों व 9 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली.

अमित पासी का परिवार मूल रूप से उत्तर पर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज राउंड में 8 दिसंबर को बड़ौदा के अमित पासी ने कमाल कर दिया. उन्होंने टी20 डेब्यू में ही शतक उड़ाया और सर्विसेज के खिलाफ 114 रन की पारी खेली. अमित पासी ने इस पारी के जरिए टी20 डेब्यू में सर्वोच्च स्कोर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उनके अलावा पाकिस्तान के बिलाल आसिफ ने 2015 में सियालकोट स्टालियंस के लिए खेलते हुए फाल्कंस के खिलाफ 114 रन बनाए थे. लेकिन कौन हैं अमित पासी और क्यों अभी तक उनके बारे में कभी नहीं सुना गया.

ऑस्ट्रेलियाई टीमों में खेल रहा खिलाड़ी भारतीय के रूप में IPL Auction में शामिल

26 साल के अमित को जितेश शर्मा के भारतीय टीम के साथ खेलने जाने के चलते बड़ौदा की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. इससे पहले उनके पास लिस्ट ए डेब्यू करने का मौका आया था लेकिन चोट की वजह से ऐसा हो नहीं सका. इसके बाद बरसों तक वे टीम से दूर ही रहे. इसलिए जब उन्हें बड़ौदा के कप्तान विष्णु सोलंकी ने टी20 डेब्यू के बारे में कहा तो अमित ज्यादा उत्साहित नहीं थे. उन्होंने इस बारे में स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा कि डेब्यू की खबर सुनकर वे हवाई किले नहीं बनाना चाहते थे.

अमित का है यूपी कनेक्शन

 

अमित का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं. 40 साल पहले उनका परिवार वडोदरा शिफ्ट हो गया था. यहीं पर अमित का 1999 में जन्म हुआ. उनके बड़े भाई क्रिकेट खेलते थे. अमित का परिवार पानी सप्लाई करने का काम करता है. ऐसे में उन्हें आर्थिक तौर पर कोई दिक्कत नहीं हुई.

अमित ने कर लिया था संन्यास का फैसला

 

अमित पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेला करते थे. 2016-17 में उन्हें बड़ौदा की अंडर 19 टीम में जगह मिली. लेकिन पूरे सीजन वे बेंच पर ही बैठे रहे. वे कभी भी एज लेवल क्रिकेट नहीं खेल पाए. लेकिन लोकल स्तर पर खेलते रहे और इसके जरिए उन्हें 2022 में सीनियर टीम में चुना गया. लेकिन यहां भी खेलने के मौके दूर ही रहे. इससे परेशान होकर अमित ने खेल को छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्हें खुद पर शक होने लगा था. ऐसे में अमित ने अकोता क्रिकेट क्लब में बच्चों को कोचिंग देना शुरू कर दिया. वे संन्यास के बारे में भी सोचने लगे. 

अमित पासी को हार्दिक-क्रुणाल से मिली मदद

 

अमित को अगर हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या जैसे बड़ौदा के सीनियर खिलाड़ियों ने अगर संभाला नहीं होता तो वे संन्यास ले लेते. जब भी वे परेशान होते तो हार्दिक की मदद लेते और उन्हें अपनी समस्या बताते. स्टार ऑलराउंडर बड़ी शांति से उनकी बात सुनता और समझाता. इससे अमित को बिना कोई उम्मीद रखे खेलते रहने और नेट्स में मेहनत करने में मदद मिली. इसी ने उन्हें मैच में मदद की. 

इंग्लिश टीम 6 दिन में 2 टेस्ट हारकर अब छुट्टी मनाने चली, बीच-गोल्फ पर रहेगा फोकस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share