टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीमें तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. इसके तहत लगभग सभी बड़ी टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टी20 सीरीज खेलने जा रही हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड जैसे बड़े नाम शामिल हैं. अगले 20-25 दिन में नौ टीमों के बीच कुल छह टी20 सीरीज खेली जानी है. इनमें कुल 22 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. केवल दो सीरीज ही ऐसी होंगी जिनमें पांच-पांच मैच खेले जाने हैं. बाकी सीरीज तीन-तीन मैचों की है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है.
ADVERTISEMENT
पावरप्ले में 36 में से 27 डॉट बॉल फेंकी, फुटबॉलर से क्रिकेटर बनी लड़की का धमाल
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने वाली है. यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होनी है और कुल पांच मैच खेले जाएंगे. आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को होगा. अभी दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है.
अफगानिस्तान को खेलनी है दो सीरीज
अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो टी20 सीरीज खेलना है. पहले उसकी टक्कर वेस्ट इंडीज के साथ है. इसके तहत तीन मैच होने हैं. 19 से 22 जनवरी तक यह सीरीज चलेगी. फरवरी के पहले सप्ताह में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 की सीरीज प्रस्तावित है. हालांकि अभी इसका शेड्यूल सामने नहीं आया लेकिन आईसीसी फ्यूचर्स टूर्स प्रोग्राम में यह शामिल है.
वेस्ट इंडीज को साउथ अफ्रीका का भी करना है सामना
वेस्ट इंडीज को इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलना है. इसके तहत तीन टी20 मुकाबले साउथ अफ्रीका में होंगे. ये मैच 27 जनवरी से 1 फरवरी तक खेले जाएंगे. वैसे इस सीरीज में पांच होने थे लेकिन लगता है कि दो मैचों को आगे के लिए टाल दिया गया है.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच भी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज होनी है. ये दोनों पहले तीन वनडे खेलेंगे और फिर तीन टी20. 22 जनवरी से इनकी सीरीज शुरू होगी. टी20 सीरीज 30 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगी.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है. अभी तक हालांकि शेड्यूल सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पर जानकारी सामने आएगी. साथ ही दोनों देशों की स्क्वॉड का ऐलान भी होगा.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले कौनसी टीम खेलेगी सर्वाधिक टी20
इन सीरीज के शेड्यूल को देखने पर लगता है कि वेस्ट इंडीज को टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे ज्यादा छह मैच खेलने हैं. ये दो अलग-अलग टीमों के साथ होंगे. उसके बाद भारत का नाम आता है जिसे पांच मैच खेलने हैं. बांग्लादेश, आयरलैंड, जिम्बाब्वे उन टीमों में से जिनकी अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई टी20 सीरीज नहीं है.
Under 19 World Cup 2026 के मैच इन पांच मैदानों पर होंगे, जानिए भारत कहां खेलेगा
ADVERTISEMENT










