T20 World Cup squad: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलेंगे. बीते दिनों तक भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान रहे गिल को वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में नहीं चुना और अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी. बीते दिन बीसीसीआई ऑफिस में हुई मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया गया.
ADVERTISEMENT
सेलेक्टर्स ने पहले ही काट दिया था गिल का पत्ता, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के बारे में टीम ऐलान से पहले ही पता चल गया था. बीसीसीआई मीटिंग के बाद अगरकर ने उनसे बात की थी. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जब सेलेक्शन कमेटी ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर अपना फैसला पक्का कर लिया था. उसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गिल को इस बारे में बताया.
खराब फॉर्म और चोट
शनिवार की मीटिंग से पहले गिल की जगह पर चर्चा होने की उम्मीद थी, जो इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और चोट से भी परेशान है, मगर चयन समिति उन्हें पूरी तरह से ही टीम से बाहर कर देगा, यह पक्का नहीं था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन की समस्या सामने आने के बाद वह पैर की उंगली में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो T20I से बाहर हो गए.
अगरकर ने बताई वजह
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल को बाहर किए जाने की वजह बताते हुए कहा था कि अभी वह कॉम्बिनेशन देख रहे हैं. जब 15 खिलाड़ी चुनते हैं, तो किसी ना किसी को बाहर बैठना ही पड़ता है और बदकिस्मती से वह गिल हैं.ऐसा इसलिए नहीं है कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं.
ऑल-अटैकिंग अप्रोच पर कोई समझौता नहीं
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की टीम ने ऑल-अटैकिंग अप्रोच पर कोई समझौता नहीं किया, इसलिए संजू सैमसन पहली पसंद बन गए क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर के बजाय टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर रखने का फैसला किया और इशान किशन को बैक-अप ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया, क्योंकि उन्होंने हाल ही में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीड किया था
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम:
टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), इशान किशन (विकेट-कीपर), तिलक वर्मा
मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर), अक्षर पटेल (उप-कप्तान, स्पिन-ऑलराउंडर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर (ऑलराउंडर), रिंकू सिंह
स्पिनर: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
गिल को क्यों किया गया टीम से बाहर और इशान की कैसी हुई एंट्री, सूर्य ने दिया जवाब
ADVERTISEMENT










