T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, स्टार ख‍िलाड़ी को लगी गंभीर चोट, BBL से भी हुआ बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कन्फर्म किया है कि एलिस ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और उन्हें भरोसा है कि वह टूर्नामेंट से पहले ठीक हो जाएंगे. हालांकि उनकी चोट की मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नाथन एलिस को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई. (PC: Getty)

Story Highlights:

नाथन एलिस को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई.

बिग बैश लीग से एलिस बाहर.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार ख‍िलाड़ी नाथन एलिस चोटिल हो गए हैं. वह बिग बैश लीग से भी बाहर हो गए हैं. होबार्ट हरिकेंस के कप्तान एलिस हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बिग बैश लीग के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.  इस झटके से न सिर्फ हरिकेंस के BBL खिताब बचाने की उम्मीदों को झटका लगा है, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप से कुछ ही सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए भी नई चिंताएं खड़ी हो गई हैं. 

Delhi Capitals की बढ़ी मुश्किलें, दो खिलाड़ी WPL 2026 से बाहर, इन्हें मिली जगह

एलिस SCG में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ चैलेंजर मैच नहीं खेल पाएंगे. उस मैच का विजेता रविवार को ऑप्टस स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ फाइनल में पहुंचेगा. हरिकेंस के लिए इतने अहम स्टेज पर अपने कप्तान और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को खोना एक बड़ा झटका है. 

 टूर्नामेंट से पहले ठीक होने का भरोसा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कन्फर्म किया है कि एलिस ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और उन्हें भरोसा है कि वह टूर्नामेंट से पहले ठीक हो जाएंगे. हालांकि उनकी चोट की मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है. वर्ल्ड कप से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत एलिस को पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ आने वाली T20I सीरीज़ से आराम दिया गया था.  इसलिए BBL फाइनल से उनका बाहर रहना सिर्फ एक सावधानी नहीं, बल्कि एक और चिंता की बात है. 

चिंताओं की लिस्ट और लंबी

एलिस की चोट से ऑस्ट्रेलिया की फिटनेस से जुड़ी चिंताओं की लिस्ट और लंबी हो गई है. हाल में लंबे समय तक चोट के बाद एशेज के दौरान वापस आने वाले कप्तान पैट कमिंस T20 वर्ल्ड कप के पहले दो या तीन ग्रुप-स्टेज मैच मिस कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कन्फर्म किया है कि कमिंस की अवेलेबिलिटी इस महीने के आखिर में होने वाले बैक स्कैन के नतीजों पर निर्भर करेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share