टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर बांग्लादेश के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, बीसीबी और टूर्नामेंट को लेकर जानें क्या कहा

शोरिफुल इस्लाम ने कहा कि हम वर्ल्ड कप के चलते अहम मुद्दों से नहीं भटकना चाहते. सरकार ने जो भी फैसला लिया है वो हमारे हक में ही होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान शोरिफुल इस्लाम (photo: getty)

Story Highlights:

शोरिफुल इस्लाम ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया वो सही है

हम वर्ल्ड कप के चलते अहम मुद्दे से नहीं भटकना चाहते

बांग्लादेश के पेसर शोरिफुल इस्लाम ने टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. इस्लाम ने कहा कि एक खिलाड़ी सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ही फोकस कर सकता है. उसका और किसी चीज पर कंट्रोल नहीं रहता है. वहीं सरकार और बोर्ड क्या फैसला ले रहे हैं, इसपर भी वो कुछ नहीं कर सकता. इस्लाम ने ऐसे समय में ये बयान दिया है जब टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश की टीम ऑफिशियल तौर पर बाहर हो चुकी है. 

पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप छोड़ने की गीदड़भभकी, ICC को दी चुनौती, जानिए क्या कहा

हमारे हाथ में कुछ नहीं: शोरिफुल

डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में शोरिफुल ने कहा कि, हमारा काम परफॉर्म करना है. हम चाहे वर्ल्ड कप में जाएं ये नहीं. ये हमारे हाथ में नहीं है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चिट्ठी लिख दी है और कह दिया है कि उन्हें ऑफिशियल तौर पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है. बांग्लादेश ने हमारी बात नहीं मानी जिसके बाद हमने ये फैसला लिया है. बांग्लादेश ने पहले ही कह दिया था कि भारत में सुरक्षा की दिक्कत है इसलिए हम अपनी टीम वहां नहीं भेज सकते. बांग्लादेश चाहता था उसके मैच श्रीलंका में हों. लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से मना कर दिया. 

बीपीएल में प्लेयर ऑफ द सीजन बनने के बाद शोरिफुल ने कहा कि, वर्ल्ड कप के चलते खिलाड़ियों को अहम मुद्दे से नहीं भटकना चाहिए. एक खिलाड़ी के चलते हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. हर कोई अपनी जगह अपना बेस्ट देना चाहता है. यही मैं करने की कोशिश कर  रहा हूं. 

क्रिकेट को समझने वालों ने ये फैसला लिया है

शोरिफुल ने कहा कि, क्रिकेट के गार्जियन ने ये फैसला लिया है और हम इसकी इज्जत करते हैं. इसपर ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है. कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं. शोरिफुल से जब ये पूछा गया कि क्या इन मुद्दों पर टीम के भीतर कोई चर्चा हुई है. इसपर शोरिफुल ने कहा कि, हमें नहीं पता आगे क्या होगा. इसलिए गेम पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है. 

Asia Cup Rising Stars के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share