आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खेलने को लेकर बवाल जारी है. बांग्लादेश को आईसीसी ने 21 जनवरी को 24 से 48 घंटे का अतिरिक्त समय दिया है. अगर बांग्लादेश आईसीसी की बात नहीं मानता है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है और उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को मौका मिलेगा. इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि वह आखिरी बार अपनी सरकार से बात करेंगे. उन्हें अभी भी आईसीसी से किसी “चमत्कार” की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने क्या कहा ?
दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश की मांग है कि उनके मैच भी पाकिस्तान की तरह भारत से बाहर, श्रीलंका में कराए जाएं. हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को दो बार पत्र के जरिए खारिज कर दिया है. इसके बाद जब आईसीसी की एक टीम बातचीत के लिए बांग्लादेश पहुंची, तो बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बैठक में एक दिन का अतिरिक्त समय मांगा.
अभिषेक- रिंकू के धमाके से भारत का टी20 सीरीज में जीत से आगाज
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा,
मैंने आईसीसी से अपनी सरकार से आखिरी बार बात करने के लिए समय मांगा है. उन्होंने मुझे 24 या 48 घंटे का समय दिया है. मैं सरकार पर दबाव नहीं डालना चाहता. हम जानते हैं कि भारत हमारे लिए सुरक्षित नहीं है. हम इस बात पर अड़े हैं कि हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. मैं यह भी जानता हूं कि आईसीसी ने हमें मना कर दिया है, लेकिन हम सरकार से एक बार और बात करेंगे. मैं आईसीसी को सरकार के फीडबैक के बारे में जानकारी साझा करूंगा.
बुलबुल ने आगे कहा,
मैं आईसीसी से किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा हूं. वर्ल्ड कप में कौन नहीं खेलना चाहता? बांग्लादेश के खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. बांग्लादेश सरकार भी चाहती है कि टीम वर्ल्ड कप खेले. लेकिन हमें नहीं लगता कि भारत हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित है. सरकार सिर्फ खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचती, बल्कि फैसला लेते समय सभी पहलुओं पर विचार करती है.
ADVERTISEMENT










