बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या नहीं? BCB के अध्यक्ष ने बताई अंदर की बात

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खेलने पर संकट गहरा गया है. आईसीसी ने बांग्लादेश को 24 से 48 घंटे का अंतिम समय दिया है. बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम को भारत भेजने से इनकार किया है और मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ICC gives final ultimatum to Bangladesh amidst T20 World Cup participation row. (Pic-Getty)

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप विवाद

Story Highlights:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश पर संकट

आईसीसी ने 24–48 घंटे का अंतिम अल्टीमेटम दिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खेलने को लेकर बवाल जारी है. बांग्लादेश को आईसीसी ने 21 जनवरी को 24 से 48 घंटे का अतिरिक्त समय दिया है. अगर बांग्लादेश आईसीसी की बात नहीं मानता है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है और उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को मौका मिलेगा. इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि वह आखिरी बार अपनी सरकार से बात करेंगे. उन्हें अभी भी आईसीसी से किसी “चमत्कार” की उम्मीद है.

अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने क्या कहा ?

दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश की मांग है कि उनके मैच भी पाकिस्तान की तरह भारत से बाहर, श्रीलंका में कराए जाएं. हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को दो बार पत्र के जरिए खारिज कर दिया है. इसके बाद जब आईसीसी की एक टीम बातचीत के लिए बांग्लादेश पहुंची, तो बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बैठक में एक दिन का अतिरिक्त समय मांगा.

अभिषेक- रिंकू के धमाके से भारत का टी20 सीरीज में जीत से आगाज

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा,

मैंने आईसीसी से अपनी सरकार से आखिरी बार बात करने के लिए समय मांगा है. उन्होंने मुझे 24 या 48 घंटे का समय दिया है. मैं सरकार पर दबाव नहीं डालना चाहता. हम जानते हैं कि भारत हमारे लिए सुरक्षित नहीं है. हम इस बात पर अड़े हैं कि हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. मैं यह भी जानता हूं कि आईसीसी ने हमें मना कर दिया है, लेकिन हम सरकार से एक बार और बात करेंगे. मैं आईसीसी को सरकार के फीडबैक के बारे में जानकारी साझा करूंगा.

बुलबुल ने आगे कहा,

मैं आईसीसी से किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा हूं. वर्ल्ड कप में कौन नहीं खेलना चाहता? बांग्लादेश के खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. बांग्लादेश सरकार भी चाहती है कि टीम वर्ल्ड कप खेले. लेकिन हमें नहीं लगता कि भारत हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित है. सरकार सिर्फ खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचती, बल्कि फैसला लेते समय सभी पहलुओं पर विचार करती है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share