आईसीसी और बीसीसीआई के दबाव के आगे अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार यू-टर्न ले सकती है. इसका सबसे बड़ा संकेत तब मिला, जब आईसीसी के अधिकारियों की एक टीम भारत के कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स मैदान का निरीक्षण करती नजर आई. यही वह मैदान है, जहां बांग्लादेश को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने सभी मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद से यह सवाल उठने लगा है कि बांग्लादेश शायद अब अपनी शर्तों से पीछे हट सकता है और उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलती नजर आ सकती है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी अधिकारियों की एक टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स का निरीक्षण किया और सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. इसके अलावा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अधिकारियों ने बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की, ताकि वर्ल्ड कप मुकाबलों के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.
बंगाल में खेलेगा बांगालदेश
कोलकाता के इसी मैदान पर बांग्लादेश को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने तीन मुकाबले खेलने हैं. इनमें पहला मैच 7 फरवरी को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना है. आईसीसी अधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण ठीक उसी दिन किया, जब आईसीसी को बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर अंतिम फैसला लेना है.
आज आएगा अंतिम फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने 21 जनवरी को आईसीसी से एक दिन यानी 24 घंटे का अतिरिक्त समय मांगा था. ऐसे में आईसीसी आज ही बांग्लादेश को लेकर अपना अंतिम फैसला सुना सकती है. इससे ठीक पहले आईसीसी अधिकारियों द्वारा ईडन गार्डन्स का निरीक्षण किया जाना इस बात का संकेत देता है कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए भारत आ सकती है.
सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम
आईपीएल मुद्दे से बढ़ा तनाव
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के चलते उनके धाकड़ तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 सीजन से बाहर कर दिया. मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
इस फैसले से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार नाराज है और यही वजह है कि वह अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने के पक्ष में नहीं है. इसी कारण बांग्लादेश और आईसीसी के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. बांग्लादेश चाहता है कि उसके मुकाबले भारत के बजाय पाकिस्तान में कराए जाएं, जबकि आईसीसी इस मांग को पहले ही खारिज कर चुका है.
जसप्रीत बुमराह नहीं टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सुनील गावस्कर ने बताया 'जादूगर'
ADVERTISEMENT










