टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले पर रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने ये कह दिया कि वो साल 2026 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएंगे. वहीं आईसीसी से बोर्ड ने गुहार लगाई है कि वो उनके मैच भारत से बाहर शिफ्ट करें. टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इस बार भारत और श्रीलंका में होगा.
ADVERTISEMENT
MI फ्रेंचाइज ने 15 साल बाद गंवाया फाइनल, लगातार 13 खिताब जीतने का टूटा सिलसिला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का रिएक्शन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को पत्र लिखा है और उनसे गुजारिश की है कि वो शेड्यूल पर फिर से काम करें. टूर्नामेंट में एक महीने से भी कम का समय बचा है. बांग्लादेश के बोर्ड ने बीसीसीआई के उस फैसले पर रिएक्शन दिया है जिसमें मुस्तफिजुर रहमान को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइज केकेआर ने बाहर कर दिया. ये सबकुछ बीसीसीआई के कहने पर हुआ.
क्या बोले हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में काफी कुछ हुआ है. बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता है. बांग्लादेश में जो भी हुआ है वो गलत है. आईसीसी को फैसला करना होगा. हम सभी का भारत में स्वागत करते हैं. बांग्लादेश यहां आना चाहे या नहीं, ये उनकी मर्जी है.
आईपीएल नीलामी के दौरान मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.2 करोड़ रुपये में लिया था. रहमान को आईपीएल 2026 के लिए साइन किया गया था. इससे पहले भी वो कई सीजन खेल चुके हैं. आईपीएल नीलामी के कुछ हफ्तों के बाद एक ग्रुप में सोशल मीडिया पर केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान पर अटैक करना शुरू कर दिया. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. ऐसे में कई लोगों ने यहां तक कहा कि शाहरुख को अपनी टीम से बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर कर देना चाहिए. सोशल मीडिया पर ये विवाद ट्रेंड करने लगा जिसके बाद बीसीसीआई ने रहमान को बाहर कर दिया.
सैम करन ने रचा इतिहास, धोनी के बाद इस कमाल को करने वाले बने दूसरे कप्तान
ADVERTISEMENT










