बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ट्रैवल नहीं करेगी बांग्लादेश की टीम, मुस्तफिजुर मामले के बाद BCB ने किया कंफर्म

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी टीम को सुरक्षा कि चिंता है. जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया कि वो इस टूर्नामेंट के लिए टीम को भारत नहीं भेजेंगे. बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लिटन दास के साथ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मेहदी हसन (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

बांग्लादेश की टीम भारत नहीं आएगी

बीसीबी ने कहा कि टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षित नहीं होगी

बांग्लादेश की टीम साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी. बांग्लादेश क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है. ये फैसला ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीसीआई के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया.

न्यूजीलैंड का सुपरस्टार ILT20 में चोटिल, T20 World Cup 2026 खेलने पर सवाल

BCB ने दिया सुरक्षा का हवाला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि, वो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे. ऐसे में बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखा है जिसमें ये कहा गया है कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट किया जाए. बीसीबी ने कहा कि, हमारे लिए अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजना बेहद मुश्किल है.

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ये प्लान किया था कि वो आईसीसी के साथ तीन मुद्दों पर बात करेंगे. बोर्ड ने लेकिन एक फॉर्मल डिमांड ही रखी है. रविवार को 17 बीसीबी डायरेक्टर्स की मुलाकात हुई और फिर ये फैसला लिया गया कि वो बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे.

सलाहकार का ट्वीट वायरल

बांग्लादेश के सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि, अगर मुस्तफिजुर रहमान कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकते तो फिर हमारी टीम वहां खेलने पर कैसे सुरक्षित महसूस करेगी. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान को दिया गया एनओसी वापस ले लिया है. बोर्ड ने आईपीएल में खेलने के लिए मुस्तफिजुर को एनओसी दिया था. हालांकि अब तक इस मामले पर आईसीसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

क्या बोले नजरूल

नजरूल ने ट्वीट में कहा कि, बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला आज लिया. हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड की हिंसक सांप्रदायिक नीति के संदर्भ में लिए गए इस फैसले का स्वागत करते हैं.

बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. लिटन दास कप्तान हैं वहीं सैफ हसन उप कप्तान हैं. टीम का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है. टीम को ग्रुप सी में इटली, नेपाल, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के साथ रखा गया है.

नीतीश को ODI टीम में चुनकर क्या भारत ने गलती की, पूर्व क्रिकेटर ने ये क्या कहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share