मुस्तफिजुर रहमान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का विवाद बढ़ता ही जा रहा है और इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखने की तैयारी कर रहा है, ताकि उसके T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट किए जा सकें. 20 टीमों का यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. बांग्लादेश ग्रुप A में इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज के साथ है.
ADVERTISEMENT
मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने पर भी क्या KKR उन्हें 9.20 करोड़ की रकम देगी?
बांग्लादेश को अपने मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं. हालांकि BCB अब ICC से भारत में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने की मांग करने वाला है. क्रिकइंफो के अनुसार BCB ने मौजूदा स्थिति के बारे में आईसीसी को लेटर लिखने का फैसला किया है. BCCI ने अब चल रही रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से शिफ्ट करना एक लॉजिस्टिक बुरा सपना होगा और किसी की मर्जी और पसंद के हिसाब से शेड्यूल नहीं बदला जा सकता.
लॉजिस्टिक्स के हिसाब से मुश्किल
PTI के अनुसार BCCI के एक सोर्स का कहना है कि आप किसी की मर्ज़ी और पसंद के हिसाब से मैच नहीं बदल सकते. यह लॉजिस्टिक्स के हिसाब से बहुत मुश्किल है. विरोधी टीमों के बारे में सोचिए. उनके एयर टिकट, होटल बुक हो चुके हैं. सोर्स ने आगे कहा कि साथ ही सभी दिनों में तीन-तीन मैच हैं, जिसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में है. वहां ब्रॉडकास्ट क्रू भी है. इसलिए यह कहना आसान है, करना मुश्किल होगा.
BCB की इमरजेंसी मीटिंग
दरअसल बीते दिन BCCI और BCB के बीच रिश्ते तब और बिगड़ गए, जब कोलकाता नाइट राइडर्स को बोर्ड ने IPL 2026 एडिशन से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने के लिए कहा. कोलकाता ने रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, उसे BCCI के आदेश के बाद खिलाड़ी को अपनी टीम से निकालना पड़ा. पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. रहमान को लीग से बाहर किए जाने के बाद BCB ने शनिवार रात को एक इमरजेंसी मीटिंग की और बोर्ड को उसके खेल मंत्रालय ने T20 वर्ल्ड कप मैचों को दूसरी जगह करवाने के लिए भी कहा.
आसिफ नजरुल्ल का बयान
सरकारी सलाहकार आसिफ नजरुल्ल ने अपने फेसबुक पेज पर बंगाली में लिखा कि खेल मंत्रालय के इंचार्ज सलाहकार के तौर पर मैंने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को निर्देश दिया है कि वे पूरे मामले को लिखकर ICC को समझाएं. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड को यह साफ करना चाहिए कि अगर कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता तो बांग्लादेश की नेशनल टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती. मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वे औपचारिक रूप से रिक्वेस्ट करें कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में करवाए जाएं.
टीम इंडिया से बाहर हुए गायकवाड़ तो भड़के अश्विन, रोहित-कोहली का नाम लेकर क्या कहा?
ADVERTISEMENT










