ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनदेखा करना क्या बड़ी गलती होगी, दिग्गज ने खोला राज, विकेटकीपर पर दी राय

इयान स्मिथ ने कहा कि ऋषभ पंत को आप टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं कर सकते. पंत टैलेंटेड हैं और वो आक्रामक विकेटकीपर के साथ तगड़े बैटर भी हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऋषभ पंत (photo: getty)

Story Highlights:

इयान स्मिथ ने ऋषभ पंत का समर्थन किया है

स्मिथ ने कहा कि आप पंत जैसे खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं कर सकते

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम के भीतर नहीं चुना गया है. विकेटकीपर बैटर पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहा है. ऐसे में टीम ने संजू सैमसन, इशान किशन, जीतेश शर्मा और ध्रुव जुरेल को मौका दिया. पंत ने आखिरी बार जुलाई 2024 में टी20 खेला था. लेकिन इस बार सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इशान और सैमसन को दो विकेटकीपर के तौर पर रखा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. 

महिला टीम इंडिया का ऐलान, जानें कब होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच

इयान स्मिथ ने उठाए सवाल

पंत का टी20 सेटअप से बाहर होना न्यूजीलैंड के ब्रॉडकास्टर इयान स्मिथ को पसंद नहीं आया. 28 साल के दिग्गज ने पीटीआई से कहा कि, मैं पंत को अपनी टीम में रखूंगा. मुझे समझ नहीं आ रहा कि पंत इस टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं. वो गिफ्टेड प्लेयर है. वो आपको मैच जीता सकते हैं. टी20 में आपको इसी तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है. वो मैच विनर हैं.

इयान ने ये भी कहा कि सैमसन को पहला विकेटकीपर चुनना और शुभमन गिल को बाहर करना सही फैसला था. सबकुछ टीम बैलेंस पर निर्भर करता है. आपको टीम में उन खिलाड़ियों को जगह देना जरूरी है जो हर चीज करते हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो बैटिंग या सिर्फ बॉलिंग करते हैं. लेकिन मिक्स खिलाड़ियों को लेना जरूरी है.

पहले 7वें नंबर पर बैटिंग करते थे विकेटकीपर

बता दें कि पहले विकेटकीपर 7वें नंबर पर बैटिंग करते थे. लेकिन अब वो टॉप 4 में बैटिंग करते हैं. अब उनकी सबसे अहम ताकत बैटिंग की. इसके बाद वो विकेटकीपर कहलाते हैं. ऐसे में टीम में आपको उन विकेटकीपर्स को रखना होता है जो दोनों ही अच्छे से कर सकें. न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट बीबीएल से बाहर हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड को इस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत है.

सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़ने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का लिया नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share