बांग्लादेश से T20 World Cup में ग्रुप की अदला-बदली पर क्रिकेट आयरलैंड (CI) ने साफ तौर पर कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उनके T20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका से बाहर नहीं ले जाएगी. CI का यह बयान बांग्लादेश से आई उन रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से आयरलैंड के साथ अपने ग्रुप बदलने के लिए कहा है. क्रिकबज के अनुसार CI के एक अधिकारी ने कहना है कि हमें पक्का भरोसा दिलाया गया है कि हम ऑरिजिनल शेड्यूल से नहीं हटेंगे. हम निश्चित रूप से ग्रुप स्टेज के मैच श्रीलंका में ही खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप के खेलने की उम्मीद तो नीतीश के लिए आखिरी मौका,भारत की संभावित Playing XI
आयरलैंड T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप C में है, जिसमें सह-मेजबान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान भी हैं. वहीं भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना करने वाली बांग्लादेश की टीम वेस्इंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के साथ ग्रुप B में है और उसके ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में होने हैं.
आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का सुझाव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बीते दिन ढाका में ICC के साथ अपनी मीटिंग में आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का सुझाव दिया था. BCB ने कहा कि अन्य बातों के अलावा कम से कम लॉजिस्टिक्स बदलावों के साथ इस मामले को आसान बनाने के तरीके के तौर पर बांग्लादेश को दूसरे ग्रुप में ले जाने की संभावना पर चर्चा की गई. हालांकि BCB का यह सुझाव ICC और आयरलैंड दोनों को पसंद नहीं आया.
ये हुए मीटिंग में शामिल
ICC प्रतिनिधिमंडल में इवेंट्स और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के जनरल मैनेजर गौरव सक्सेना और इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एंड्रयू एफ़ग्रेव शामिल थे. सक्सेना मीटिंग में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उन्हें देरी से वीज़ा मिला, इसलिए वे वर्चुअली चर्चा में शामिल हुए. BCB की तरफ से अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शकावत हुसैन और फारूक अहमद, निदेशक और क्रिकेट ऑपरेशंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन और CEO निजामुद्दीन चौधरी शामिल थे. BCB ने कहा कि दोनों पक्ष इस मामले पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं. T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT










