Indian T20I Squad for T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऐलान हो गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई. दो बड़े बदलाव भारतीय स्क्वॉड में दिखे. शुभमन गिल और जितेश शर्मा बाहर हो गए. इनकी जगह रिंकू सिंह और इशान किशन को चुना गया. बाकी नाम वही हैं जो लगातार खेल रहे थे. शुभमन बाहर हुए तो अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उस स्क्वॉड से तुलना की जाए तो टीम इंडिया में सात बदलाव देखने को मिले हैं. इनमें से तीन खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
India vs New Zealand: भारतीय टी20 टीम की न्यूजीलैंड सीरीज के लिए घोषणा
2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा रिटायर हो चुके हैं. तीनों ने पिछले एडिशन के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. इन तीनों के अलावा मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल वे नाम हैं जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में थे लेकिन अब नहीं है. इनकी जगह भारतीय टीम में हर्षित राणा, इशान, वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा आ गए.
विजेता टीम इंडिया से बाहर हुए खिलाड़ियों की जगह कौन आया
रोहित, कोहली और जडेजा की जगह तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर से भर दी गई. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पांच खिलाड़ी स्टैंड बाई में रखे थे. इनमें रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद शामिल थे. इस बार स्टैंड बाई में कोई खिलाड़ी नहीं है. बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि वर्ल्ड कप घर पर ही हो रहा है तो इसकी जरूरत नहीं है. सब खिलाड़ी तैयार ही हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, इशान किशन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
Indian Team announcement: टीम इंडिया में 2 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी
ADVERTISEMENT










