ICC बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में रिप्लेस करने के लिए तैयार, सिर्फ 24 घंटे का अल्टीमेटम

आईसीसी ने बांग्लादेश को फाइनल चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया तो वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. आईसीसी यहां बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को लाने के लिए तैयारी में है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (photo: getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है

आईसीसी ने बांग्लादेश को आखिरी 24 घंटे दिए हैं

आईसीसी ने बांग्लादेश को फाइनल चेतावनी दे दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर आईसीसी ने साफ कह दिया है कि बांग्लादेश के पास अब फैसला लेने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय है. इस दौरान अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कोई भी फैसला नहीं लेता है तो आईसीसी बांग्लादेश को रिप्लेस कर सकता है. बांग्लादेश के बदले स्कॉटलैंड खेल सकता है. इसका फैसला वोट के आधार पर लिया जाएगा. और ज्यादातर वोट आईसीसी के पक्ष में हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं खेलने पर संजू सैमसन का दर्द आया बाहर

आईसीसी के पक्ष में ज्यादा वोट

सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ कह दिया है कि अगर बांग्लादेश इसी तरह बार बार भारत आने के लिए मना करता रहा तो उसे किसी और टीम के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा. ये सबकुछ वोट के आधार पर फैसला लिया जाएगा. ऐसे में ज्यादातर वोट आईसीसी के पक्ष में हैं. 

लगातार चल रही थी मीटिंग

बता दें कि आईसीसी और बीसीबी के बीच पिछले कुछ घंटों से लगातार मीटिंग चल रही थी. इसमें आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी थे. इसके अलावा बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम, बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया भी मौजूद थे. इन लोगों के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्बे, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के भी प्रतिनिधि शामिल थे. ऐसे में ज्यादातर लोगों ने आईसीसी का साथ दिया और यही कहा कि, बांग्लादेश भारत से बाहर नहीं खेल सकता. 

बांग्लादेश की टीम ग्रुप सी में है. टीम को भारत में चार मैच खेलने हैं. इसमें कोलकाता में उसे तीन मैच और मुंबई में एक मैच खेलना है. ये सभी मैच 7, 9, 14 और 17 फरवरी को होने हैं.

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को साफ कह दिया है कि उन्हें सिर्फ एक दिन के भीतर फैसला लेना है. अगर बांग्लादेश मना करता है तो इस जगह पर आने के लिए सबसे आगे स्कॉटलैंड की टीम है. स्कॉटलैंड की टीम ने साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. टीम यूरोपीय क्वालीफायर में नीदरलैंड्स से पीछे थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share