T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा सेलेक्शन-ऐलान, न्यूजीलैंड सीरीज की स्क्वॉड पर भी होगा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होना है. भारत और श्रीलंका इसके मेजबान है. इससे पहले टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. इनके लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान जल्द हो सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav (R) and head coach Gautam Gambhir

भारतीय टीम नंबर-3 पर लगातार प्रयोग कर रही है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय स्क्वॉड चुनी जानी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन 20 दिसंबर को होना है. आईसीसी इवेंट और द्विपक्षीय सीरीज के लिए एक ही दिन स्क्वॉड चुनी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में सेलेक्टर्स बैठ सकते हैं और फरवरी-मार्च में भारत व श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड चुन सकते हैं. कहा जा रहा है कि उसी दिन इसका ऐलान भी किया जा सकता है. इसके लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे सकते हैं.

IND vs SA: भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी आखिरी टी20 मुकाबले से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है. आईसीसी इवेंट के लिए टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक महीने पहले तक स्क्वॉड की घोषणा करनी होती है. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने तक इसमें बदलाव किया जा सकता है. इसके बाद स्क्वॉड में किसी तरह के फेरबदल के लिए आईसीसी तकनीकी समिति की मंजूरी चाहिए होती है. आईसीसी इवेंट के लिए किसी भी स्क्वॉड में अधिकतम 15 खिलाड़ी ही चुने जा सकते हैं. इनके अलावा बाकी खिलाड़ी स्टैंडबाई में रखे जा सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम किससे खेलेगी?

 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के 15 खिलाड़ी लगभग तय है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी जाने वाली टीम में किसी तरह का सरप्राइज सेलेक्शन मुश्किल है. आईसीसी इवेंट के लिए जो खिलाड़ी चुने जाएंगे वे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी होंगे. भारत को कीवी टीम के साथ 21 जनवरी से टी20 सीरीज खेलनी है. इससे पहले 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज है. इन दोनों सीरीज के लिए 20 दिसंबर को ही स्क्वॉड चुनी जा सकती है.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ग्रुप स्टेज शेड्यूल

7 फरवरी, शनिवार भारत बनाम यूएसए (USA) शाम 7:00 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 फरवरी, गुरुवार भारत बनाम नामीबिया शाम 7:00 बजे अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
15 फरवरी, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:00 बजे आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
18 फरवरी, बुधवार भारत बनाम नीदरलैंड्स शाम 7:00 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

मैच तारीख समय (IST) स्थान (वेन्यू)
पहला वनडे 11 जनवरी, रविवार दोपहर 1:30 बजे कोताम्बी स्टेडियम, वडोदरा
दूसरा वनडे 14 जनवरी, बुधवार दोपहर 1:30 बजे निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
तीसरा वनडे 18 जनवरी, रविवार दोपहर 1:30 बजे होलकर स्टेडियम, इंदौर

भारत vs न्यूजीलैंड T20I सीरीज शेड्यूल

मैच तारीख समय (IST) स्थान 
पहला टी20 21 जनवरी, बुधवार शाम 7:00 बजे वीसीए स्टेडियम, नागपुर
दूसरा टी20 23 जनवरी, शुक्रवार शाम 7:00 बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर
तीसरा टी20 25 जनवरी, रविवार शाम 7:00 बजे बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा टी20 28 जनवरी, बुधवार शाम 7:00 बजे एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम
पांचवां टी20 31 जनवरी, शनिवार शाम 7:00 बजे ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

SMAT 2025: इशान किशन के धमाल से झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share