T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की इन दो खिलाड़ियों ने बढ़ाई चिंता, खेल से हुए दूर, वापसी पर सवाल

भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी हाल-फिलहाल में चोटिल हो गए. दो महीने पहले शुभमन गिल को चोट लगी थी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने से टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय टी20 टीम

Story Highlights:

तिलक वर्मा को हाल ही में सर्जरी करानी पड़ी थी.

वाशिंगटन सुंदर पसलियों में चोट के चलते खेल से दूर हो गए.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब बचाने उतरेगी. उसने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. अब सूर्यकुमार यादव के नेतृ्त्व में टीम इंडिया खेलेगी. भारत को घर पर ही टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है. एक सप्ताह में उसके दो खिलाड़ी चोटिल हो गए. ये दोनों ही वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम हैं. अभी दोनों की वापसी पर संशय है.

कौन है नंदिनी शर्मा जिन्होंने WPL 2026 में ली हैट्रिक, RCB की रही है नेट बॉलर

भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा सबसे पहले चोटिल हुए. उनके बाद वाशिंगटन सुंदर को चोट लगी. तिलक पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे. उन्हें पेट के निचले हिस्से में दिक्कत थी. इसकी वजह से तिलक ने 7 जनवरी को राजकोट में सर्जरी कराई. इसके बाद अगले दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए.

इसका मतलब है कि वे जनवरी के आखिर में ही उपलब्ध हो सकेंगे. हालांकि बीसीसीआई का कहना है कि उनकी वापसी फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर तय होगी. रिटर्न टू ट्रेनिंग व बैटिंग-फील्डिंग के दौरान वे कितने सुधार में दिखते हैं उसी के आधार पर वापसी के लिए फिट घोषित किया जाएगा.

तिलक भारतीय टी20 टीम के लिए हैं जरूरी

 

तिलक भारतीय टी20 टीम में अहम बल्लेबाज हैं. वे मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले सर्जरी के चलते उन्हें न केवल पूरी तरह से फिट होना होगा बल्कि पर्याप्त ट्रेनिंग भी करनी होगी. ऐसा नहीं होना उनके खेल पर विपरीत असर डाल सकता है.

वाशिंगटन सुंदर क्यों हुए बाहर

 

वहीं सुंदर बायीं तरफ की पसलियों में दर्द के चलते खेल से दूर हो गए. वे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में खेले थे. लेकिन चोट की वजह से अब सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे. समझा जाता है कि वे फरवरी के पहले सप्ताह तक ही फिट हो सकेंगे. वे बतौर ऑलराउंडर भारतीय टी20 में रहते हैं. हालांकि खेलने के मौके कम मिलते हैं. इस फॉर्मेट में भारत के पास अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर हैं.

U19 World Cup 2026 का क्या है फॉर्मेट, कौनसी टीमें ले रही हिस्सा, कहां होंगे मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share