बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का ऐलान, लिटन दास कप्तान तो मुस्तफिजुर रहमान को भी मिली जगह, स्टार ख‍िलाड़ी बाहर

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप सी में है, जिसमें इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्ट इंडीज की टीम भी है. बांग्लादेश सात फरवरी को अपना पहला मैच खेलेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लिटन दास टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे (PC: GETTY)

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान.

जाकेर अली टीम से बाहर.

बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लिटन दास को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि आईपीएल से बाहर किए गए मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में शामिल किया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन बांग्लादेश के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

शमी का क्या खत्म हो गया करियर? 47 विकेट भी नहीं दिला सके टीम इंडिया में जगह

टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज सैफ हसन को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश का उपक‍प्तान बनाया गया है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और तौहीद हृदोय जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच में बांग्लादेश की कप्तानी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जाकेर अली और पूर्व ऑल-फॉर्मेट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को टीम में जगह नहीं मिली है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश टीम:

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफ हसन, मोहम्मद ताहिद हृदयोय, मोहम्मद शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफ उद्दीन, एमडी शोरफुल इस्लाम.

ग्रुप सी में है बांग्लादेश की टीम

T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली और नेपाल के साथ है. वे अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार के चैंपियन वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेंगे और फिर 9 फरवरी को उसी जगह इटली से भिड़ेंगे. बांग्लादेश का तीसरा ग्रुप C मैच 14 फरवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ है और अपने आखिरी ग्रुप C मैच के लिए बांग्लादेश मुंबई जाएगा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल का सामना करेगा.

बांग्लादेश कभी भी T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे 2026 में सेमीफाइनल में जगह बना पाते हैं. 

T20 : डेविड वॉर्नर ने 130 रन की तूफानी पारी से कोहली के रिकॉर्ड पर रखा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share