तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कहने पर बांग्लादेश के बोर्ड पर भड़का उनका ही कप्तान शांतो, जमकर सुनाया

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत-बांग्लादेश विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने “इंडियन एजेंट” कह दिया, जिससे बड़ा बवाल मच गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ravichandran Ashwin of India is congratulated by his teammates after dismissing Tamim Iqbal of Bangladesh

भारत के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद तमीम इकबाल

Story Highlights:

T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत-बांग्लादेश विवाद जारी

तमीम इकबाल को BCB अधिकारी ने 'इंडियन एजेंट' कहा

भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद ने चारों तरफ माहौल गरमा दिया है. इसी बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल को उनके ही क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने “इंडियन एजेंट” कह दिया. इसके बाद बोर्ड अधिकारी को फैंस ने जमकर ट्रोल किया. अब बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी तमीम के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी.

नजमुल हुसैन शांतो ने किया तमीम को सपोर्ट

नजमुल हुसैन शांतो ने भारत-बांग्लादेश विवाद के दौरान तमीम इकबाल को “इंडियन एजेंट” बताए जाने वाले कमेंट पर कड़ा प्रहार करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा,

यह बेहद दुख की बात है और किसी भी क्रिकेटर के बारे में ऐसा कमेंट नहीं किया जाना चाहिए. वह एक पूर्व कप्तान हैं और मेरी राय में बांग्लादेश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्हें देखकर हम सभी बड़े हुए हैं. इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि क्रिकेट बोर्ड हमारा गार्जियन होता है. हमें उनसे सुरक्षा मिलने की उम्मीद होती है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मैं ऐसे कमेंट को स्वीकार नहीं कर सकता. गार्जियन हमेशा अपने बच्चों को सुधारने का काम करता है, लेकिन वह यह काम सबके सामने नहीं करता. यह बेहद निंदनीय कमेंट है और ऐसी चीज़ें स्वीकार नहीं की जाएंगी.

तमीम इकबाल ने क्या कहा था?

दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस ज़िद पर अड़ी है कि वह अपनी क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहती. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किया जाना बांग्लादेश की बेइज़्ज़ती का मामला है. इस पूरे विवाद पर तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताते हुए कहा था कि कोई भी फैसला सोच-समझकर लिया जाए और किसी बाहरी दबाव में आकर निर्णय न किया जाए, क्योंकि यह मामला बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य से जुड़ा हुआ है.

तमीम इकबाल को “इंडियन एजेंट” किसने कहा?

तमीम इकबाल के बयान के बाद, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक स्वतंत्र संस्था बताया था, बोर्ड का ही एक अधिकारी भड़क उठा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की वित्तीय समिति के चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने एक फेसबुक पोस्ट में तमीम इकबाल को लेकर लिखा कि इस बार बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक “भारतीय एजेंट” को सामने आते देखा है. नजमुल इस्लाम के इस बयान के बाद बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस और ज्यादा भड़क गए.

ये भी पढ़ें :- 

बाबर आजम की ऑस्ट्रेलिया में PBKS के खिलाड़ी ने की बेईज्जती, VIDEO वायरल

BCCI से टकराव बांग्लादेश को पड़ेगा भारी! खिलाड़ियों को लग सकता है लाखों का फटका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share