न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा. टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने साउथ अफ्रीका की SA20 लीग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Adam Milne of New Zealand

न्यूजीलैंड की टीम के गेंदबाज एडम मिल्ने

Story Highlights:

भारत में होने वाले ICC T20 World Cup 2026 से पहले न्यूजीलैंड को झटका

तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर

भारत में अगले माह होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज एडम मिल्ने साउथ अफ्रीका में एसए20 लीग खेल रहे थे, जहां वह इंजरी का शिकार हो गए. इसके चलते मिल्ने अब न्यूजीलैंड की टी20 टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारत में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल चुके काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है.

एडम मिल्ने को क्या हुआ?

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते एडम मिल्ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए एमआई केपटाउन के खिलाफ गेंदबाजी करते समय उनके पैर में यह चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा,

हम सभी को मिल्ने की इंजरी से काफी दुख हुआ है. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी. वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे और यह हमारी टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि उनकी जगह लेने वाले काइल जैमीसन भारत में हमारे साथ हैं. वह हमारी गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा हैं और आगामी टूर्नामेंट में हमारे काफी काम आएंगे.

स्कॉटलैंड को बाहर करने के लिए क्या पाकिस्तान को मिलेगी सजा, जानें मामला

एडम मिल्ने की जगह कौन आया?

एडम मिल्ने को पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, जबकि काइल जैमीसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. मिल्ने के बाहर होने के बाद अब जैमीसन को मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है. मिल्ने न्यूजीलैंड के लिए 50 वनडे मैचों में 57 विकेट और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 65 विकेट ले चुके हैं.

न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड(New Zealand T20 World Cup Squad):- 

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.

U19 World Cup के सुपर सिक्सेज स्टेज के लिए तय हुई टीमें, जानें कौन-कौन हुआ बाहर?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share