EXCLUSIVE: भारत से बाहर टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए बांग्लादेश ने बोला झूठ, ICC ने खोली BCB की पोल

आईसीसी के सोर्स ने बांग्लादेश के झूठ की पोल खोलते हुए साफ कर दिया है कि उनकी सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट को भारत में सुरक्षा को लेकर कोई लेटर नहीं भेजा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश ने भारत से बाहर वर्ल्ड कप मैच खेलने की मांग की है (pc: getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने कहा था कि ICC की सिक्योरिटी टीम ने लेटर भेजा है.

एडवाजर का कहना था कि आईसीसी ने बांग्लादेश की भारत में सुरक्षा की च‍िंताओं को सही ठहराया है.

बांग्लादेश अगले महीने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में नहीं खेलना चाहता. उसे सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से बाहर श‍िफ्ट करने की मांग की, जिसके लिए आईसीसी को पत्र भी लिखा था. जिसके बाद बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने मीडिया से कहा था कि ICC सिक्योरिटी टीम ने उनकी चिंताओं को सही ठहराया है और कहा कि बांग्लादेशी फैंस को भारत में सुरक्षा का खतरा होगा.

देवदत्त पडिक्कल दूसरी बार VHT में 700 रन के पार, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

अब आईसीसी ने बांग्लादेश के झूठ की पोल खोल दी है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी के एक सोर्स का कहना है कि आईसीसी सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट को कोई लेटर नहीं लिखा है.

बांग्लादेश का झूठ

दरअसल बीते दिनों बीसीसीआई के न‍िर्देश के बाद आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा गया, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया. इस मामले को लेकर विवाद काफी बढ़ गया और इस बीच बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने सोमवार को कहा कि ICC सिक्योरिटी टीम का लेटर मिलने के बाद बांग्लादेश टीम के लिए ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत जाना नामुमकिन है.

आईसीसी का लेटर मिलने का दावा

आसिफ नज़्रुल ने कहा था कि हमने दो लेटर भेजे हैं. लेटर भेजने के बाद हम ICC से जवाब का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसमें एक बात हुई है, जो मुझे आपको बतानी है. वह यह कि ICC की सिक्योरिटी टीम और सिक्योरिटी इंचार्ज के लोगों ने एक लेटर भेजा है. उस लेटर में कहा गया है कि तीन चीजें बांग्लादेश टीम के लिए सिक्योरिटी खतरा बढ़ाएंगी. एक तो अगर मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश टीम में शामिल किया जाता है. दूसरा अगर बांग्लादेश टीम के फैंस बांग्लादेश की जर्सी और हमारी नेशनल जर्सी पहनकर घूमते हैं और तीसरा यह कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएंगे, बांग्लादेश टीम के लिए सिक्योरिटी का खतरा और बढ़ेगा. स्पोर्ट्स एडवाइजर का ये कमेंट ऐसे समय में आया, जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) मैच श‍िफ्ट कराने के मामले पर ICC के जवाब का इंतजार कर रहा है.

WPL के इतने मैचों से फैंस हो सकते हैं नदारद, नहीं मिलेगी एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share