पाकिस्तान की नौटंकी, टीम ऐलान के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय नहीं, चयनकर्ता का बड़ा बयान

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसके बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नौटंकी खत्म हो गई है, मगर ऐसा नहीं हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम ऐलान के बावजूद पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं. (PC: Getty)

Story Highlights:

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया.

टीम ऐलान के बावजूद पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की सिलेक्शन कमिटी ने रविवार को T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है, जिससे बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाते हुए इवेंट का बॉयकॉट करने की पिछली धमकी खत्म हो गई है. PCB चीफ नकवी ने बांग्लादेश को सपोर्ट करते हुए पहले T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी.

T20WC 2026 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान बाहर तो बाबर आजम का क्या हुआ ?

बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत में खेलने से मना कर दिया था. उसने भारत से बाहर अपने मैच खेलने की डिमांड की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया और बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसके बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नौटंकी खत्म हो गई है, मगर ऐसा नहीं हुआ. 

टूर्नामेंट से हटने की धमकी 

बांग्लादेश को हटाने के बाद नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार इस पर आखिरी फैसला लेगी कि उसकी नेशनल टीम T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी या नहीं. पाकिस्तान के सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में होंगे. टीम की घोषणा गद्दाफी स्टेडियम में PCB के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और पुरुषों की नेशनल टीम सिलेक्शन कमिटी के सदस्य आकिब जावेद, कोच आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइकल जेम्स हेसन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावेद ने कहा कि भले ही पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा हो गई है, लेकिन हिस्सा लेना अभी 100% पक्का नहीं है. 

सरकार के फैसले का इंतजार

टीम की घोषणा के बाद जावेद ने कहा कि हम सलेक्टर हैं और हमारा काम टीम चुनना है. हमने डेडलाइन के बहुत करीब टीम की घोषणा की है. सरकार हमारे हिस्सा लेने पर फैसला करेगी, इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. चेयरमैन ने भी यही कहा है, इसलिए हम उनके फैसले का इंतजार करेंगे. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share