कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का किया ऐलान, पंजाब टीम में न चुने जाने के कारण भारत छोड़ने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

कनाडा की टीम दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इससे पहले 2024 में खेले गए पिछले एडिशन में भी कनाडा ने चुनौती पेश की थी, जहां उन्होंने आयरलैंड को हराया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली के साथ दिलप्रीत सिंह बाजवा (PC:Getty)

Story Highlights:

कनाडा की टीम ग्रुप डी में है.

कनाडा की टीम 9 फरवरी को अपना पहला मैच खेलेगी.

कनाडा ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. कभी क्रिकेट के लिए अपना देश छोड़ने वाले 22 साल के दिलप्रीत सिंह बाजवा कनाडा टीम की कप्तानी करेंगे. पंजाब में जन्में बाजवा  साल 2020 में राज्य टीम में चयन न होने के कारण कनाडा चले गए थे. 

कोहली की बात को नजरअंदाज कर मैच अधिकारी ने फैन को मारा थप्पड़, Video

बाजवा नौ वनडे और 17 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और यह उनकी कप्तानी की शुरुआत होगी. बाजवा ने T20I में चार अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 133.22 है. अक्टूबर में कनाडा के सुपर 60 टी10 टूर्नामेंट में वह 18 गेंदों में 57 और 22 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे थे. ओपनिंग बल्लेबाज युवराज समरा भी एक बड़े हिटर हैं, उन्होंने 15 T20I पारियों में 160.72 के स्ट्राइक रेट से 27 छक्के लगाए हैं. 

ग्रुप D में कनाडा की टीम

पूर्व कप्तान साद बिन जफ़र, कलीम सना, डिलन हेइलिगर, निकोलस किर्टन और नवनीत धालीवाल भी टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट में कनाडा की टीम ग्रुप D में है, जिसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और UAE भी हैं. वे 9 फरवरी को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे. उनके सभी ग्रुप मैच भारत में होंगे. 

दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी कनाडा की टीम

कनाडा की टीम दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इससे पहले 2024 में खेले गए पिछले एडिशन में भी कनाडा ने चुनौती पेश की थी, जहां उन्होंने आयरलैंड को हराया था. कनाडा ने अमेरिका रीजनल फाइनल जीतकर इस एडिशन के लिए क्वालिपफाई किया था. वे पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे, उन्होंने अपने सभी छह मैच जीते.

कौन हैं दिलप्रीत सिंह बाजवा 

26 जनवरी 2003 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में दिलप्रीत के पिता एग्रीक्लचर डिपार्टमेंट में थे, जबकि मां हरलीन कौर सरकारी टीचर थीं. साल 2020 में राज्य टीम में चुने न जाने के कारण वह कनाडा चले गए. 2023 वह मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए ग्लोबल T20 कनाडा खेले.

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप प्लान को झटका,पाक मूल के दो स्टार्स को वीजा मिलने में देरी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share