भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता में है. तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर अलग-अलग चोट/सर्जरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं. ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं. अभी तक दोनों पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. ऐसे में असम से आने वाले युवा बल्लेबाज रियान पराग के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाएं जाग रही हैं. वे अगर इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
नहीं रहे BCCI के पूर्व अध्यक्ष, भारत को दिलाई थी 1987 वर्ल्ड कप की मेजबानी
तिलक वर्मा के बारे में खबर है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी नहीं करेंगे. वे टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे. उनका खेलना तय माना जा रहा है. लेकिन वाशिंगटन सुंदर की संभावनाएं मुश्किल लग रही हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी. उन्हें पसलियों में समस्या हुई थी. इसकी वजह से वे भारतीय स्क्वॉड से बाहर हो गए थे. उनकी जगह वनडे स्क्वॉड में आयुष बडोनी और टी20 में रवि बिश्नोई को लाया गया था.
सुंदर को ठीक होने में लग सकता है समय
जानकारी मिल रही है कि सुंदर के फिट होने में समय लग सकता है. उन्हें एक ऐसी मांसपेशी में चोट आई है जो पसली से पीठ के निचले हिस्से तक जाती है. अगर उन्हें खेल के मैदान पर लाने के लिए जल्दबाजी की गई तो आईपीएल खतरे में पड़ सकता है. नतीजतन सेलेक्टर्स ने पराग को उनके विकल्प के तौर पर तैयार रखने को कहा है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से कहा गया कि इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मुकाबले के लिए तैयार किया जाए.
पराग की किस तरह टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पराग को 28 व 30 जनवरी को दो सिम्युलेशन मैच खेलने हैं. इनके आधार पर उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित किया जाएगा. इस खिलाड़ी को 2 फरवरी को मुंबई पहुंचने को कहा गया है. पराग भी सुंदर की तरह ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हैं. इस तरह वे सुंदर की जगह भर सकते हैं. हालांकि सेलेक्टर्स बाकी विकल्प भी तलाश रहे हैं जो सुंदर की जगह भर सकें.
पराग ने साल 2024 में भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू किया था. हालांकि इसके बाद कंधे की चोट ने उन्हें टीम इंडिया से दूर कर दिया. इसी वजह से वह घरेलू क्रिकेट में भी अभी नहीं खेल रहे.
गंभीर को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह, T20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए कहा
ADVERTISEMENT










