T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर रहने पर सिराज का दर्द आया बाहर, दिया ये बयान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज टी20 टीम से बाहर हैं. सिराज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रॉफी भारत में ही रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Mohammed Siraj

विकेट लेने के बाद सिराज

Story Highlights:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी से शुरू होगा

मोहम्मद सिराज टी20 टीम इंडिया से बाहर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज फरवरी माह से होना है. इसके लिए टेस्ट और वनडे टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज जगह नहीं बना सके हैं. सिराज टी20 टीम इंडिया से बाहर हैं और जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बस यही चाहते हैं कि ट्रॉफी भारत में ही रहे.

सिराज ने क्या कहा?

मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज़ हैं और वनडे टीम में भी उनकी जगह बनी रहती है. हालांकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 से वह साल 2024 से दूर चल रहे हैं और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी सिराज खेलते नजर नहीं आएंगे. टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने को लेकर सिराज ने कहा,

तेज गेंदबाज़ों को आराम की जरूरत होती है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह वर्ल्ड कप खेले. हमारी टीम कागज़ पर काफी शानदार नजर आ रही है और मैं तो यही चाहता हूं कि ट्रॉफी बस यहीं पर रहे.

भारत के पास सीरीज़ जीत का अंतिम मौका

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेल चुके हैं और उनको दो विकेट मिले हैं. सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा खेलते नजर आए थे. हालांकि अब प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर टीम इंडिया का मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को मौका दे सकता है. भारत को सीरीज़ जीतनी है तो 1-1 की बराबरी पर खड़ी सीरीज़ में अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा.

फिफ्टी पूरी करने उतरेंगे सिराज 

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 45 टेस्ट मैचों में 139 विकेट झटके हैं. वहीं 49 वनडे मैचों में उन्होंने 75 विकेट लिए हैं और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं. सिराज अब 18 जनवरी को अपने वनडे करियर का 50वां मैच खेलने उतरेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

रणजी ट्रॉफी के बाकी सीजन में मुंबई से नहीं खेलेंगे रहाणे, जानें क्या है कारण ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share