T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को मिली खुखबरी, स्टार ऑलराउंडर की इंजरी से हो सकती है वापसी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इंजरी से उबरकर जल्द वापसी कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Varun Chakaravarthy of India and Washington Sundar of India

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत फरवरी में होगी

वाशिंगटन सुंदर की संभावित वापसी से टीम इंडिया को राहत

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ फरवरी माह में होना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया को एक खुशखबरी मिलती नज़र आ रही है, क्योंकि उनके धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर फिट होकर वापसी कर सकते हैं. सुंदर को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि फरवरी के पहले सप्ताह में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

वाशिंगटन सुंदर को क्या हुआ ?


वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो इन दिनों वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद हैं और उन्होंने बल्लेबाज़ी का अभ्यास शुरू कर दिया है. नेट्स में सुंदर शानदार अंदाज़ में अभ्यास करते हुए नज़र आए हैं और उनकी रिकवरी भी सही दिशा में जा रही है. हालांकि, उन्हें अभी भी पसली में हल्का सा दर्द है और इसी वजह से बोर्ड उनके मामले में पूरी सावधानी बरतते हुए हर कदम सोच-समझकर उठाना चाहता है.

सुंदर कब इंजर्ड हुए थे ?


11 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलते समय सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ था और वह तब से इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं. अगर वाशिंगटन सुंदर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनानी है, तो उन्हें 4 फरवरी को होने वाला अंतिम फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद ही टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनके चयन पर आगे विचार करेगा.

सुंदर क्यों है अहम ?


वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. वह स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ टी20 टीम इंडिया के लोवर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी से भी अहम भूमिका निभाते हैं और उनके जैसा खिलाड़ी टीम के लिए एक एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है.

वाशिंगटन सुंदर का करियर 


वाशिंगटन सुंदर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट मैचों में 36 विकेट लेने के साथ 885 रन बनाए हैं. 29 वनडे मैचों में उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं, जबकि बल्ले से उन्होंने 51 रन बनाए हैं. इसके अलावा, 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुंदर ने 51 विकेट चटकाए हैं और 254 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

संजू सैमसन का हो गया खेल खत्म, 14 महीनों और 15 पारियों में बस एक फिफ्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share