Tilak Varma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा. भारत के लिए पहले तीन टी20 मैचों से तिलक वर्मा बाहर हो चुके हैं, जबकि अगले महीने फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच तिलक वर्मा की घरेलू क्रिकेट टीम के कोच रवि तेजा ने उनकी सर्जरी और इंजरी को लेकर अपडेट देते हुए साफ कर दिया है कि वह कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
तिलक वर्मा को क्या हुआ?
टी20 टीम इंडिया के नियमित सदस्य तिलक वर्मा इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे थे. हैदराबाद और बंगाल के बीच खेले गए लिस्ट ए मैच के अगले दिन तिलक वर्मा के पेट में तेज दर्द उठा. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और 7 जनवरी को राजकोट में पेट की समस्या के चलते सर्जरी करानी पड़ी. गुरुवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और शुक्रवार को वह हैदराबाद वापस लौट जाएंगे.
तिलक वर्मा को लेकर कोच ने क्या कहा?
तिलक वर्मा की इंजरी और सर्जरी को लेकर हैदराबाद के कोच रवि तेजा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,
राजकोट में उनकी एक बहुत छोटी सर्जरी हुई थी और इसके बाद कुछ भी गंभीर या चिंताजनक नहीं है. वह तीन से चार दिन में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. तिलक अभी टीम के साथ हैं और वह वापस हैदराबाद आ जाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही फिट हो जाएंगे. उन्हें ठीक होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा.
तिलक वर्मा मैदान में कब नजर आ सकते हैं?
तिलक वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे. विजय हजारे ट्रॉफी खेलते दौरान पेट में समस्या आने के बाद उनकी सर्जरी हुई और अब वह जल्द ही रिकवरी शुरू करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. सीरीज का तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा और इसके बाद 21 जनवरी को चौथा टी20 मुकाबला होगा. ऐसे में उम्मीद है कि चौथे टी20 तक तिलक वर्मा फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक हर हाल में फिट होकर टीम से जुड़ सकते हैं.
ये भी पढे :-
WPL 2026 में गुजरात की टीम को तगड़ा झटका, स्टार भारतीय बैटर टूर्नामेंट से बाहर
उस्मान ख्वाजा को विदाई देने के लिए AUS ने इस अंदाज में जीत का जश्न
ADVERTISEMENT










