तिलक वर्मा T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिये खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा की चोट को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पेट की चोट के चलते तिलक ने सर्जरी करवाई थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Tilak Varma of India and Sanju Samson

तिलक वर्मा और संजू सैमसन

Story Highlights:

तिलक वर्मा की चोट से राहत भरी अपडेट सामने आई

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे तिलक

Tilak Varma: टीम इंडिया के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा की इंजरी को लेकर राहत भरी अपडेट सामने आई है. भारत के घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान घायल हुए तिलक वर्मा ने सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वह घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. अब तिलक वर्मा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है कि वह जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ते हुए नजर आएंगे.

तिलक वर्मा पर क्या अपडेट आई?

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, तिलक वर्मा की रिकवरी पूरी हो चुकी है और वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बाहर आ गए हैं. उन्होंने एक सिमुलेशन मैच खेलकर मैच फिटनेस और रिटर्न टू प्ले हासिल कर लिया है. इसके चलते अब वह 3 फरवरी को टीम इंडिया से जुड़ेंगे और इसके बाद 4 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

तिलक वर्मा को क्या हुआ था?

हैदराबाद की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलते हुए 6 जनवरी को तिलक वर्मा के पेट में अचानक दर्द उठा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी कराई गई. तब से अब तक तिलक वर्मा बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे थे और अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं.

पाकिस्तान से ब्लंडर, PCB ने पहले वर्ल्ड कप का प्लान किया 'लीक', फिर पोस्ट हटाया

अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में तिलक वर्मा भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इशान किशन और तिलक वर्मा क्या दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं.

टीम इंडिया शेड्यूल: ग्रुप स्टेज (Group A) 

तारीख  मैच स्थान (Venue)
07 फरवरी, 2026 भारत बनाम अमेरिका मुंबई
12 फरवरी, 2026 भारत बनाम नामीबिया दिल्ली
15 फरवरी, 2026 भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो
18 फरवरी, 2026 भारत बनाम नीदरलैंड्स अहमदाबाद

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने जताई चिंता

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share