विराट कोहली से झगड़ने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, जानें किस टीम को लगा तगड़ा झटका

T20 World Cup 2026 : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Naveen-ul-Haq

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक

Story Highlights:

नवीन उल हक टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ भी मिस करेंगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब उनके साथ आईपीएल के दौरान विवाद में रहे अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को भी बड़ा झटका लगा है. नवीन अब भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुके हैं. उनकी अनुपस्थिति अफगानिस्तान टीम को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में जरूर खलेगी.

नवीन उल हक को क्या हुआ?

अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक इस महीने के अंत तक सर्जरी के लिए जा सकते हैं. उन्हें किस तरह की चोट लगी है, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सर्जरी की पुष्टि हो चुकी है. इसी वजह से नवीन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

अफगानिस्तान ने रिप्लेसमेंट का नहीं किया ऐलान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक नवीन उल हक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, बोर्ड ने मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह ग़जनफर, बल्लेबाज इजाज अहमदज़ई और तेज गेंदबाज ज़िया उर रहमान शरीफ़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल किया है. इनमें से किसी एक खिलाड़ी को मुख्य टीम में जगह मिल सकती है.

कौन हैं अमन मोखाड़े? जिसने एक सीजन में पांच शतक जड़ विदर्भ को पहुंचाया फाइनल

नवीन उल हक का कोहली से कब हुआ था पंगा?

आईपीएल 2023 सीजन के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच मैदान पर विवाद हो गया था. इस झगड़े में बाद में गौतम गंभीर भी शामिल हो गए थे, जो उस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे. हालांकि, बाद में कोहली और नवीन के बीच मामला शांत हो गया था.

नवीन उल हक ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट लिए हैं, जबकि आईपीएल में उन्होंने 18 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं.

यूपी ने लगातार तीन हार के बाद खोला जीत का खाता, मुंबई को सात विकेट से दी मात


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share