WPL 2026 : वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन में लगातार तीन हार के बाद आखिरकार यूपी वारियर्स ने जीत का खाता खोला. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 161 रन बनाए तो इसके जवाब में यूपी के लिए हरलीन देओल ने 39 गेंद में 64 रन की पारी खेली और टीम को आसानी से 18.1 ओवर में सात विकेट से जीत दिलाई. इसके चलते यूपी ने चौथे मैच में पहली जीत दर्ज करके दो अंक बटोरे.
साई सुदर्शन IPL 2026 सीजन तक फिट होकर लौटेंगे या नहीं? गुजरात के COO ने दी अपडेट
यूपी ने दर्ज की पहली जीत
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स को मेग लैनिंग और किरण नवगिरे ने 42 रन की ओपनिंग में शुरुआत दिलाई. तभी लैनिंग 26 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 25 रन बनाकर चलती बनीं और किरण भी 12 गेंद में दो चौके से सिर्फ 10 रन ही बना सकीं. जिससे यूपी के 6.5 ओवर तक 45 रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद हरलीन देओल और फीबी लिचफील्ड ने मोर्चा संभाला. हरलीन ने 39 गेंद में 12 चौके से 64 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि लिचफील्ड ने 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 25 रन बनाए. इसके अलावा अंत में क्लो ट्रायोन ने 11 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 27 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे यूपी ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 162 रन बनाकर पहली जीत दर्ज की तो मुंबई को चौथे मैच में दूसरी हार मिली.
कर्नाटक से एक साल पुरानी हार का विदर्भ ने लिया बदला, अमन ने जड़ा 5वां शतक

