वेस्ट इंडीज के ओपनिंग बैटर एविन लुईस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की बात कही है. लुईस टी20 वेस्ट इंडीज की उस टीम का हिस्सा नहीं हैं जो टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. वेस्ट इंडीज ने पहले ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और ये भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. इस टीम में लुईस और अल्जारी जोसेफ भी नहीं हैं. जोसेफ चोटिल हैं इसलिए टीम से बाहर हैं. वहीं लुईस खराब फॉर्म के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
भारत को बताया था असुरक्षित, ICC ने बांग्लादेशी पत्रकारों के वीजा रोके
वापसी रही थी खराब
लुईस की वापसी खराब रही थी. उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए थे. वहीं अबू धाबी टी10 लीग में भी वो ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए थे और फ्लॉप रहे थे. उनका बेस्ट स्कोर 17 का था. लुईस ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी20 कमबैक किया था. वहीं साल 2025 जून में उन्होंने आखिरी बार देश के लिए आयरलैंड के खिलाफ खेला था.
क्या बोले लुईस?
लुईस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, मैं यहां उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इन 10 सालों में मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के सफर में मेरा साथ दिया. लेकिन अब लगता है कि जाने का समय आ चुका है. लुईस ने वेस्ट इंडीज के लिए अब तक 67 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.01 की औसत के साथ कुल 1799 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 152.07 की रही है. इसमें उन्होंने दो शतक और 13 फिफ्टी ठोकी है.
वेस्ट इंडीज ने सिम्पसन को किया शामिल
टीम की बात करें तो वेस्ट इंडीज ने क्ंविटन सिम्पसन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल दिखाया था. वो गयाना वॉरियर्ज संग खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने 151.57 की स्ट्राइक रेट संग 241 रन ठोके थे. निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल उन बड़े नामों में शामिल हैं जिन्होंने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेला था लेकिन अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम ने जेसन होल्डर और जॉनसन चार्ल्स पर भरोसा जताया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्ट इंडीज की टीम: शे होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शरफेन रदरफर्ड, क्विंटन सिम्पसन, जेडन सील्स, रोमारिया शेफर्ड.
अभिषेक के तूफान को क्यों नहीं रोक पा रहा न्यूजीलैंड? बॉलिंग कोच का खुलासा
ADVERTISEMENT










