T20 World Cup 2026: वेस्ट इंडीज स्क्वॉड का ऐलान, 7 दिन पहले डेब्यू करने वाले को किया शामिल, जानिए किस-किसको मिली जगह

T20 World Cup 2026 में वेस्ट इंडीज की टीम शे होप की कप्तानी में खेलेगी. यह टीम ग्रुप सी का हिस्सा है और उसका पहला मैच 7 फरवरी को स्कॉटलैंड के साथ है. वेस्ट इंडीज ने एक बार साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शे होप (दाएं) की कप्तानी में वेस्ट इंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा. (Photo: Getty)

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज की टीम में पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 11 खिलाड़ी हैं.

वेस्ट इंडीज की टीम में होल्डर, शेफर्ड की वापसी हुई है.

T20 World Cup 2026: वेस्ट इंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. शे होप की कप्तानी में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई. इसमें 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे थे. क्वेंटिन सैम्पसन को स्क्वॉड में जगह दी गई है. उन्होंने सात दिन पहले यानी 19 जनवरी को ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जेसन होल्डर, रॉवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड जैसे नामों की वापसी हुई है.

BCCI ने पाकिस्तान को बांग्लादेश को उकसाने पर हड़काया, जानिए क्या कहा

25 साल के सैम्पसन गयाना से आते हैं और उनकी पहचान तूफानी बल्लेबाज की है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 19 जनवरी को टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से डेब्यू किया था. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल का खेल दिखाया था. सीपीएल में उन्होंने नौ मैच में 34.43 की औसत और 151.57 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे. दो अर्धशतक उनके बल्ले से आए थे.

अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में होप, रोस्टन चेज, अकील हुसैन, शेरफेन रदरफॉर्ड नहीं खेले थे. ये सभी साउथ अफ्रीका की SA20 में खेल रहे थे. लेकिन इन सभी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. 

शमार जोसेफ को भी मिली जगह

 

26 साल के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रखा गया है. वे अफगानिस्तान से सीरीज में दो मैच खेले थे. लेकिन पिछले कुछ महीनों में वे चोटों से परेशान रहे हैं. अफगानिस्तान सीरीज से पहले वे आखिरी बार सितंबर में क्रिकेट खेले थे. तब सीपीएल में गयान एमजॉन वॉरियर्स की तरफ से वे उतरे थे.

वेस्ट इंडीज स्क्वॉड में कौनसे पेसर और स्पिनर हैं

 

वेस्ट इंडीज की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जोसेफ के अलावा होल्डर, मैथ्यू फॉर्डे और जायडन सील्स तेज गेंदबाज हैं. वहीं स्पिन का जिम्मा अकील हुसैन, रोस्टन चेज व गुडाकेश मोती पर रहेगा. मगर एविन लुईस और अल्जारी जोसेफ को जगह नहीं मिल पाई.

वेस्ट इंडीज टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में है. उसके साथ इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नेपाल और इटली है. विंडीज टीम पहला मैच सात फरवरी को स्कॉटलैंड को खेलेगी. 

T20 World Cup 2026 के लिए वेस्ट इंडीज स्क्वॉड

 

शे होप (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, अकील हुसैन, गुडाकेश मोती, शमार जोसेफ, जायडन सील्स, मैथ्यू फोर्डे.

T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत से नहीं खेलेगा पाकिस्तान! PCB का नया पैंतरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share