पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ मैच का किया बॉयकॉट तो 317 करोड़ का लगेगा फटका! जानें क्यों ?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा विवाद सामने आया है. भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी आईसीसी और भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाता नजर आ रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IND vs PAK, India vs Pakistan, T20 World Cup

पाकिस्तानी टीम भारत से मैच का बायकॉट कर सकती है. (Photo: AP)

Story Highlights:

ICC T20 World Cup 2026 का आगाज 7 फरवरी से

टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल पर होगा

भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह 7 फरवरी से होना है. इससे ठीक पहले भारत से पंगा लेने के चलते बांग्लादेश क्रिकेट टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अब बांग्लादेश की राह पर चलता नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने पहले तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की धमकी दी थी, लेकिन बाद में भारत के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की रिपोर्ट भी सामने आने लगी. अब अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो उसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

पाकिस्तान को कितने करोड़ भरने होंगे ?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगर भारत के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करता है, तो उसे लंबे समय तक इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होने वाले महामुकाबले से अगर पाकिस्तान की टीम हटती है, तो उसे आर्थिक रूप से भारी नुकसान होगा. पाकिस्तान पर आईसीसी की ब्रॉडकास्टिंग टीम करीब 34 मिलियन डॉलर यानी लगभग 317 करोड़ रुपये का केस दर्ज कर सकती है, जिससे पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रवि बिश्नोई की कैसे हुई टीम इंडिया के भीतर वापसी, एक्शन में बदलाव ने कराया कमबैक

पाकिस्तान किस देश में खेलेगा अपने मैच ?


पाकिस्तान की वजह से ही यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा है. इसमें पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी और अगर वह सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है, तो वे मैच भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. इसके बावजूद पाकिस्तान संतुष्ट नहीं है और बांग्लादेश को बाहर किए जाने की बात हजम नहीं कर पा रहा है.

पाकिस्तान का मानना है कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है और इसी वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने पर विचार कर सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, गेंदबाजी ऑलराउंडर को मिल सकती है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share