बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान ने भी नाटक करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने शनिवार को कहा कि वो बांग्लादेश के साथ हैं. वहीं वो अपनी सरकार से बात करेंगे और फिर ये फैसला लिया जाएगा कि वो इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेंगे या नहीं. सबकुछ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद ही होगा.
ADVERTISEMENT
IND U19 vs NZ U19: म्हात्रे के तूफान से भारत ने जीता, न्यूजीलैंड को पीटा
पाकिस्तान ने दी धमकी
बांग्लादेश ने आईसीसी को ये कहकर भारत आने से मना कर दिया कि उन्हें वहां सिक्योरिटी की दिक्कत है. ऐसे में आईसीसी ने बांग्लादेश की उस शर्त को खारिज कर दिया कि वो श्रीलंका में मैच खेलना चाहते हैं. कई मीटिंग्स हुई जिसके बाद आईसीसी ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर ये साफ कर दिया कि बांग्लादेश की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर है और टीम को स्कॉटलैंड रिप्लेस करेगी. नकवी ने आईसीसी को लेकर कहा कि, पाकिस्तान भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेल रहा है. ऐसे में बांग्लादेश के साथ भी यही हो सकता था लेकिन आईसीसी ने उनका साथ नहीं दिया जो गलत है.
क्या होगा अगर पाकिस्तान ने किया बॉयकॉट
पाकिस्तान ने इससे पहले भी कई बार आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर धमकी दी है. लेकिन हर बार टीम ने हिस्सा लिया है. इस बार अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के रास्ते पर जाता है तो इस दौरान युगांडा की टीम रिप्लेस करेगी. लेकिन अब ये देखना होगा कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर क्या कॉल लेता है.
ग्रुप ए में है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम है. टीम की कमान सलमान अली आगा के पास है. पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम को 10 फरवरी को अमेरिका और फिर 15 फरवरी को भारत और फिर 18 को नामीबिया के खिलाफ खेलना है. अगर पाकिस्तान की टीम बॉयकॉट करती है तो टीम को इस टूर्नामेंट में युगांडा रिप्लेस करेगा. युगांडा इसी ग्रुप में शामिल होगा. पाकिस्तान ने भारत के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसके तहत पाकिस्तान अगर आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेता है और भारत होस्ट करता है तो पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. वहीं पाकिस्तान अगर कोई आईसीसी इवेंट होस्ट करता है और भारत हिस्सा लेगा तो भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. पाकिस्तान को इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप में सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं. वहीं अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो भी ये श्रीलंका में होगा.
मोहम्मद शमी का फिर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब, आधी टीम को अकेले भेजा पवेलियन
ADVERTISEMENT










