No Reserve players in t20 wc team: बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने शनिवार को टी20 टीम का ऐलान करने के साथ ही ये भी बता दिया कि उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसी भी रिजर्व खिलाड़ी के नाम का ऐलान क्यों नहीं किया. सैकिया ने कहा कि, अगर किसी रिजर्व खिलाड़ी की जरूरत पड़ी तो हम तुरंत ही खिलाड़ी को भेज देंगे. हमारे लिए ये आसान होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में हो रहा है.
ADVERTISEMENT
गिल हुए बाहर
भारतीय सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए टी20 वर्ल्ड कप की टीम से शुभमन गिल को बाहर कर दिया. इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को वापस बुलाया गया है, और रिंकू सिंह को भी जगह मिली है. मुंबई में हुई सेलेक्शन मीटिंग का सबसे दिलचस्प फैसला गिल को टीम से बाहर करना रहा. हालांकि उनकी फॉर्म को देखते हुए यह ज्यादा हैरानी वाली बात नहीं थी. गिल, रिंकू, खलील अहमद और आवेश खान 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत वाली टीम के रिजर्व खिलाड़ी थे. हाल ही में एशिया कप में भी भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व रखा था.
इशान किशन की वापसी
टेस्ट और वनडे में भारत के सबसे लगातार अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक होने के बावजूद, गिल टी20 में ओपनर के तौर पर अपनी सही जगह नहीं बना पाए. टीम अब शुरुआत में तेज और धमाकेदार बल्लेबाजी को तरजीह दे रही है. पावरप्ले में गिल का स्ट्राइक रेट चिंता की वजह बना हुआ था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में वे सिर्फ 4, 0 और 28 रन ही बना सके. दूसरी तरफ इशान की वापसी से साफ है कि सेलेक्टर्स टॉप ऑर्डर में दाएं-बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज पर जोर दे रहे हैं.
इशान इस साल ज्यादातर समय फिटनेस और उपलब्धता की समस्याओं की वजह से टीम से बाहर थे, लेकिन हाल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से उन्होंने वापसी का मजबूत दावा पेश किया. उन्होंने झारखंड को खिताब दिलाया और फाइनल में शानदार शतक जड़ा. इशान की टीम में जगह मिलने से यशस्वी जायसवाल को बाहर रहना पड़ा, वहीं जितेश शर्मा भी अपनी जगह गंवा बैठे. भारत ने ऊपरी और मध्यक्रम में ताकत पर पूरा जोर दिया है. अभिषेक शर्मा को सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और इशान के साथ चुना गया है. इसके अलावा रिंकू की मौजूदगी से टीम को अच्छा फिनिशर मिला है.
ADVERTISEMENT










