R. Ashwin : भारत के स्टार और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों शानदार अंदाज में गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाज के लिए फेमस हो रहे हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक जड़ने वाले अश्विन बल्लेबाजी में दमदार शॉट्स लगा रहे हैं. अश्विन ने इस तरह अपनी बल्लेबाजी को लेकर अब बड़ा खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने क्या कहा ?
टीएनपीएल खेलने वाले अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी और पावर हिटिंग को लेकर ईसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
सब कुछ वर्क इन प्रोग्रेस है और आप इसका जवाब शाहरुख़ खान (तमिलनाडु के तूफानी बल्लेबाज) से पूछ सकते हैं? वो पावर हिटिंग कैसे करते हैं और और गेंद को ऑफ साइड और लेग साइड की दिशा में कैसे मार सकते हैं. ये सब ट्रिगर को समझने के बारे में हैं.
अश्विन ने आगे कहा,
पिछले आईपीएल सीजन में मुझे लगा कि अपने खेल को और बेहतर बनाने की जरूरत है. विकेट के स्क्वायर वाले हिस्से में खुद को व्यापक बनाने की जरूरत है. मुझे पता है कि मैं गेंद को डाउन द ग्राउंड मार सकता हूं और अपने पैरों का इस्तेमाल कर सकता हूं. क्या मैं अन्य विकल्प को तलाश सकता हूं और ये कुछ ऐसा है जिसका जवाब मुझे खेल में अपनी रूचि बनाए रखने के लिए एक नया रास्ता इजाद करता है.
टीएनपीएल में टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं अश्विन
अश्विन की बात करें तो टीएनपीएल में वह अभी तक ओपनिंग में या फिर नंबर तीन यानि टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. अश्विन ने आठ पारियों में 166 किस हनदार स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. इसके साथ ही अश्विन की टीम फाइनल में जा चुकी है और अगर वह इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते हैं तो टीम को चैंपियन भी बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-