आर. अश्विन ने अपनी पवार हिटिंग पर किया बड़ा खुलासा, कहा - पिछले IPL में ही मैंने....

R. Ashwin : भारत के स्टार और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का खोला राज और कही ये बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान आर. अश्विन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान आर. अश्विन

Highlights:

R. Ashwin : आर. अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी का खोला राज

R. Ashwin : टीएनपीएल में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बने अश्विन

R. Ashwin : भारत के स्टार और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों शानदार अंदाज में गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाज के लिए फेमस हो रहे हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक जड़ने वाले अश्विन बल्लेबाजी में दमदार शॉट्स लगा रहे हैं. अश्विन ने इस तरह अपनी बल्लेबाजी को लेकर अब बड़ा खुलासा किया है.

 

अश्विन ने क्या कहा ?


टीएनपीएल खेलने वाले अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी और पावर हिटिंग को लेकर ईसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,

 

सब कुछ वर्क इन प्रोग्रेस है और आप इसका जवाब शाहरुख़ खान (तमिलनाडु के तूफानी बल्लेबाज) से पूछ सकते हैं? वो पावर हिटिंग कैसे करते हैं और और गेंद को ऑफ साइड और लेग साइड की दिशा में कैसे मार सकते हैं. ये सब ट्रिगर को समझने के बारे में हैं.


अश्विन ने आगे कहा,

 

पिछले आईपीएल सीजन में मुझे लगा कि अपने खेल को और बेहतर बनाने की जरूरत है. विकेट के स्क्वायर वाले हिस्से में खुद को व्यापक बनाने की जरूरत है. मुझे पता है कि मैं गेंद को डाउन द ग्राउंड मार सकता हूं और अपने पैरों का इस्तेमाल कर सकता हूं. क्या मैं अन्य विकल्प को तलाश सकता हूं और ये कुछ ऐसा है जिसका जवाब मुझे खेल में अपनी रूचि बनाए रखने के लिए एक नया रास्ता इजाद करता है.

 

टीएनपीएल में टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं अश्विन 


अश्विन की बात करें तो टीएनपीएल में वह अभी तक ओपनिंग में या फिर नंबर तीन यानि टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. अश्विन ने आठ पारियों में 166 किस हनदार स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. इसके साथ ही अश्विन की टीम फाइनल में जा चुकी है और अगर वह इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते हैं तो टीम को चैंपियन भी बना सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

Exclusive: मनु भाकर ने जीते दो मेडल फिर भी कोच ने नहीं मनाने दिया जश्न, जानें पॉकेट में हाथ रखने और आइसक्रीम से जुड़ी मजेदार कहानी

IND vs SL: मोहम्मद सिराज ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जहीर खान की लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share