मांकडिंग से बाल-बाल बचने के बाद आर. अश्विन ने लगाई कमेंटेटर्स की क्लास, बोले- 'उन्हें नियम नहीं पता'

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में रविचंद्रन अश्विन मांकडिंग का शिकार होने से बचे. यह घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स टीएनपीएल मैच के 15वें ओवर के दौरान हुई.

Profile

Shrey Arya

मांकडिंग से बचे आर. अश्विन

मांकडिंग से बचे आर. अश्विन

Highlights:

रविचंद्रन अश्विन मांकडिंग का शिकार होने से बचे

रविचंद्रन अश्विन ने लगाई कमेंटेटर्स की क्लास

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन मांकडिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है. इस लीग में एक मैच के दौरान डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच मुकाबले में आर. अश्विन मांकडिंग का शिकार बनने से बाल-बाल बच गए. अब इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें कमेंटेटर्स यह नहीं बता रहे कि आखिर अश्विन इस दौरान आउट क्यों नहीं होते. सोशल मीडिया पर एक यूजर के सवाल करने पर अश्विन ने जवाब दिया कि कमेंटेटर्स को नियम के बारे में ही नहीं पता.

 

अश्विन ने लगाई कमेंटेटर्स की क्लास

 

रविचंद्रन अश्विन और मांकडिंग का विवाद हमेशा चर्चा में रहता है. रविवार को टीएनपीएल के एक मैच के दौरान यह मामला एक बार फिर से सामने आया. हालांकि इस बार अश्विन मांकडिंग का शिकार बनने वाले थे. यह घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स टीएनपीएल मैच के 15वें ओवर के दौरान हुई. अश्विन नॉन स्ट्राइकर छोर पर बैकअप ले रहे थे, तभी गेंदबाज ने रन-अप के दौरान बीच में ही गेंद रोक दी और अश्विन को समय से पहले क्रीज छोड़ने के बारे में चेतावनी दी.

 

हालांकि रिप्ले में दिखा कि जब गेंदबाज ने उन्हें चेतावनी देने के लिए रोका तो आर. अश्विन का बल्ला लाइन के अंदर था. वैसे उनका बैट लाइन पर आने से पहले ही फिसल गया लेकिन एक बार फिर क्रीज के अंदर चला गया. इस पर एक यूजर ने लिखा कि अगर गेंदबाज ने बेल्स गिरा दी होती तो भी वह नॉट-आउट होते.

 

यूजर ने लिखा, 'कमेंटेटर्स इस बात की ओर ध्यान क्यों नहीं दिला रहे हैं कि गेंद फेंकने के समय वह अंदर थे और यह नॉट आउट होता?

 

 

इस पर अश्विन ने कहा, 'क्योंकि उन्हें नियम नहीं पता.'

 

 

अश्विन ने यूजर की बात से सहमति जताते हुए नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट के पुराने नियम का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें लिखा था,

 

'नियम 38.3, जो 'नॉन-स्ट्राइकर द्वारा अपना मैदान जल्दी छोड़ने' से संबंधित है, कहता है: 'किसी भी समय जब गेंद खेल में आती है, उस क्षण से लेकर उस क्षण तक जब गेंदबाज से सामान्य रूप से गेंद छोड़ने की अपेक्षा की जाती है, नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट किया जा सकता है यदि वह अपना मैदान छोड़ देता है'

 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी यह नियम बनने पर खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, चेन्नई सुपर किंग्स से हो गई डील!
'अब उसकी जगह नहीं बनती' टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज से निराश रिकी पोंटिंग, बताया विकल्प की तलाश में जारी
टीम इंडिया की नजर ओलिंपिक 2028 पर! राहुल द्रविड़ ने खोला राज, बोले- 'खिलाड़ी गोल्ड मेडल के सपने देख रहे'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share