IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी यह नियम बनने पर खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, चेन्नई सुपर किंग्स से हो गई डील!
Advertisement
Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी 2008 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं.
एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर काफी असमंजस है. यह दिग्गज खिलाड़ी अब चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नहीं है. पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ को उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंप दी लेकिन आईपीएल 2024 के बाद धोनी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया था. ऐसे में अटकलें चल रही थी कि यह दिग्गज आगे भी खेलना जारी रख सकता है. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल 2025 में खेलने की संभावनाओं को लेकर धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के बीच बात हुई है. इसमें भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान का खेलना आईपीएल ऑक्शन के रिटेंशन नियम पर टिका है.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीमों में पांच से छह खिलाड़ी रिटेन किए जाने की अनुमति दी जाती है तब धोनी सीएसके के लिए खेलेंगे. अगर चार ही खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे तब धोनी आईपीएल में आगे शायद ही दिखाई दें. आईपीएल फ्रेंचाइज और बीसीसीआई के बीच ऑक्शन नियमों को लेकर बातचीत चल रही है. इसमें रिटेंशन भी शामिल है. इसके लिए 31 जुलाई को मुंबई में मीटिंग होनी है. इसमें एन श्रीनिवासन की बेटी रुपा गुरुनाथ शामिल होंगी.
चेन्नई इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
बताया जाता है कि चार रिटेंशन होने पर सीएसके की टीम गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को रिटेन कर सकती है. हालांकि रिटेंशन को लेकर यह एक अनुमान है. इससे ज्यादा रिटेंशन की अनुमति होने पर धोनी जुड़ सकते हैं. वे इस दौरान मेंटॉर की भूमिका भी निभा सकते हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन दिसंबर में होना है.
धोनी 2008 से आईपीएल में चेन्नई के साथ हैं. उनकी कप्तानी में इस टीम ने पांच बार खिताब जीता है. वे रोहित शर्मा के साथ आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान हैं. आईपीएल 2024 में धोनी केवल आखिरी ओवर्स में ही बैटिंग को आते थे. हालांकि उन्होंने लगातार कीपिंग की थी. धोनी पिछले साइकल में रिटेंशन में दूसरे नंबर पर थे. जडेजा पहले नंबर पर थे. रिटेंशन में सबसे ऊपर रहने वाले को सर्वाधिक पैसे मिलते हैं. इसके बाद पैसे घटते जाते हैं.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्सट्रा मैच, जानें पूरा मामला
MLC Final 2024: स्टीव स्मिथ के तूफान के दम पर चैंपियन बनी वाशिंगटन फ्रीडम, फाइनल में सैन फ्रांसिस्को को 96 रन से चटाई धूल
IND vs SL: यशस्वी जायसवाल ने धुआंधार बल्लेबाजी से की विराट कोहली की बराबरी, साल 2024 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
Advertisement