टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के फैसले का जोरदार समर्थन किया है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों में काफी ज्यादा उत्साह है. राहुल द्रविड़ को ओलिंपिक और क्रिकेट को लेकर एक चर्चा में गेस्ट पैनलिस्ट के रूप में बुलाया गया था. यह इवेंट साल 2028 के लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने से जुड़ी चर्चा पर था. जहां पर द्रविड़ ने बताया कि भारतीय टीम के अंदर अभी से ओलिंपिक मेडल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
ओलंपिक पर टीम इंडिया की नजर
राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में ओलिंपिक को लेकर चर्चा शुरू हो हुई है. भारतीय क्रिकेटर भी ओलिंपिक में जीत हासिल करने और दुनिया भर के एथलीटों से मुकाबला करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने एक इवेंट में कहा,
मैंने ड्रेसिंग रूम में कुछ बातचीत पहले ही सुनी है. लोग 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात कर रहे हैं, 2027 में वनडे वर्ल्ड कप है और आप लोगों को यह कहते हुए सुनते हैं कि 2028 में ओलंपिक है. लोग गोल्ड मेडल जीतने के सपने देख रहे, पोडियम पर खड़े होना चाहते हैं और खेल गांव का हिस्सा बनना चाहते हैं. जैसे-जैसे आप करीब आते हैं मुझे कोई संदेह नहीं है कि टीमें तैयारी कर रही होंगी और सुविधाओं की जांच कर रही होंगी.
राहुल द्रविड़ ने इस चर्चा के दौरान इस बात की भी उम्मीद जताई है कि साल 2028 के लॉस एंजिल्स खेलों में भारत की दोनों टीमों को मेडल मिलेगा.
'मेरा सपना एक शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का है. उम्मीद है कि भारतीय पुरुष और महिलाएं स्वर्ण पदक जीतेंगे, जो अच्छा होगा.'
बता दें कि साल 2028 के लॉस एंजिल्स खेलों में पूरे 128 साल के बाद क्रिकेट की वापसी होने वाली है. इससे पहले साल 1900 के ओलिंपिक में आखिरी बार क्रिकेट इस टूर्नामेंट का हिस्सा बना था.
ये भी पढ़ें :-