Ashes 2023: लाबुशेन का आलोचकों को करारा जवाब, 7 महीने बाद गरजा बल्ला, अंग्रेजों की धरती पर जड़ा पहला टेस्ट शतक

मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म वापसी कर ली है. इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोक दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में इस बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया है. दोनों टीमों के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर ये मुकाबला खेला जा रहा है. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने 161 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. ऐसे में 7 महीने बाद लाबुशेन के बल्ले से पहला टेस्ट शतक निकला है. 62वें ओवर में लाबुशेन ने जो रूट को छक्का जड़ा और शतक के करीब पहुंचे. इसी ओवर में उन्हें स्लिप में भी चौका जड़ा और फिर मोईन अली की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया.

 

इंग्लैंड में पहला टेस्ट शतक


हालांकि ये बल्लेबाज 111 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हो गया. लाबुशेन पिछले कुछ समय से एशेज में संघर्ष कर रहे थे. उनका बल्ला कमाल नहीं दिख पा रहा था. पहले तीन टेस्ट में लाबुशेन पूरी तरह फेल रहे. पहले तीन टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 144 रन ही निकले थे. और औसत थी सिर्फ 24 की.  दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इस बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर 47 का था. हालांकि अब शतक जड़ उन्होंने फॉर्म वापसी के संकेत दे दिए हैं. लाबुशेन का अंग्रेजों की धरती पर पहला टेस्ट शतक है.

 

 


बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले सेशन में टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी लाबुशेन की बल्लेबाजी पर बयान दिया था. कार्तिक स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं. कार्तिक ने लाबुशेन की तारीफ की थी और कहा था कि, पिछले टेस्ट से लाबुशेन इस टेस्ट में ज्यादा अच्छा खेल रहे हैं. वो थोड़े धीमे हैं और रन की तलाश कर रहे हैं. कार्तिक ने कहा कि, ऐसा तभी होता है जब आप पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा कर रहे हैं लेकिन अचानक फॉर्म में गिरावट के चलते आपको अपनी लय बदलनी पड़ती है.

 

ये भी पढ़ें:

खराब अंपायरिंग को हरमनप्रीत कौर ने बताया घटिया, गुस्से में तोड़े स्टम्प्स, कहा- अगली बार जब हम यहां आएंगे तो...VIDEO

INDW vs BANW: टाई होने के बावजूद क्यों तीसरे वनडे में नहीं हुआ सुपर ओवर, ये है वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share