एशेज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England vs Australia) के मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट और सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 जैसी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खदेड़ कर रख डाला. जिससे रूट और क्रॉली ने टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. रूट और क्रॉली के बीच तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला. जब इतनी तेज गति से रन बने हैं.
ADVERTISEMENT
रूट और क्रॉली ने काटा बवाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए. जिसमें इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में क्रिस वोक्स ने पांच विकेट हॉल लिया. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी में इंग्लैंड ने अपने बैजबॉल (टेस्ट क्रिकेट में तेज गति से रन बनाना) अवतार से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. 130 रन के स्कोर तक इंग्लैंड के दो विकेट गिर चुके थे. इस दौरान क्रीज पर क्रॉली टिके हुए थे. जबकि बल्लेबाजी करने जो रूट आए. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने निडर और बेफिक्र अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की वापसी करा डाली. रूट और क्रॉली के बीच तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी हुई. जिस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने प्रति ओवर 6.94 यानि करीब सात रन के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज रन गति के साथ 200 या उससे अधिक रनों की ये पहली साझेदारी बन गई है.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक नेट रन रेट के साथ 200 या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप :-
6.94 - जैक क्रॉली और जो रूट बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023
6.91 - जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बनाम साउथ अफ्रीका, 2016
6.88 -एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यूहेडन बनाम जिम्बाब्वे, 2003
6.53 - जैक क्रॉली बनाम बेन डकेट बनाम पाकिस्तान 2022
इंग्लैंड के पास 67 रनों की बढ़त
वहीं इंग्लैंड के लिए रूट जहां 95 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 84 रन बना सके. जबकि क्रॉली ने 182 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के से 189 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 72 ओवरों के खेल में ही चार विकेट पर 384 रन ठोक 67 रनों की बढ़त बना डाली है. इंग्लैंड के लिए क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स (24 रन) और हैरी ब्रूक (14 रन) टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें : -
IND vs WI : विराट कोहली ने 500वें मैच में रिकॉर्ड पारी से वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला, पहले दिन मजबूत स्थिति में भारत
18 साल की तूफानी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, कहा- इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हूं