ENG vs AUS : इंग्लैंड ने 72 ओवर में ठोके 384 रन तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस पर भड़के इयान हीली, कहा - गर्व करने लायक दिन नहीं....

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दमदार वापसी कर डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अंग्रेजों ने बल्ले से बवाल काट दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 317 रनों पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने एक दिन से कम के समय में सिर्फ 72 ओवर के खेल में बैजबॉल अंदाज से चार विकेट पर 384 रन ठोक डाले. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने कप्तान पैट कमिंस को आड़े हाथों लिया है.

 

इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया 


मैनचेस्टर में खेले जाने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहले ऑस्ट्रेलिया को पहलों पारी में 317 रनों पर ऑल आउट कर डाला. इसके बाद इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट ने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के साथ तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की तेज साझेदारी निभाई. इन दोनों बल्लेबाजों ने 6.94 रन प्रति ओवर यानि करीब सात रन प्रति ओवर के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 206 रनों की साझेदारी कर डाली. रूट जहां 95 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 84 रन बना सके. जबकि क्रॉली ने 182 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के से 189 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 72 ओवरों के खेल में ही चार विकेट पर 384 रन ठोक 67 रनों की बढ़त बना डाली. इंग्लैंड के लिए क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स (24 रन) और हैरी ब्रूक (14 रन) टिके हुए हैं.

 

गर्व करने लायक दिन नहीं था 


इस तरह इंग्लैंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने कहा कि ये गर्व करने लायक दिन तो कई नहीं था. ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव नहीं बना सकी और कमिंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उसने दो कैच भी छोड़े. कमिंस की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई और ट्रेविस हेड के ये स्लॉग स्वीप पर फील्डर भी नहीं था. हर तेज गेंदबाज के लिए फील्डर कैचिंग के बनाए बाउंड्री पर तैनात नजर आया. इसके बारे में अब क्या ही कहा जा सकता है.

 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के अन्य पूर्व क्रिकेटर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि पहले दिन हमें कई मौके बनाए.लेकिन अब ये टेस्ट मैच जीतना काफी कठिन है. अच्छी पारी को बल्लेबाज बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. जबकि प्रमुख स्पिनर को टीम में भी नहीं शामिल किया. ट्रेविस हेड से गेंदबाजी कराना ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : विराट कोहली ने 500वें मैच में रिकॉर्ड पारी से वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला, पहले दिन मजबूत स्थिति में भारत

18 साल की तूफानी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, कहा- इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हूं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share