Lord’s Test Controversy : उस्मान ख्वाजा को दी गाली, ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़े MCC के मेंबर, 3 लोगों पर गिरी गाज, जानें क्या है मामला?

एशेज सीरीज के दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Australia vs England) को धूल चटाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद एशेज सीरीज के दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Australia vs England) को धूल चटाई. लेकिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जाने वाले द जेंटलमैन गेम क्रिकेट में फिर से गाली गलौज देखने को मिली. इस घटना से क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा तो लॉर्ड्स मैदान के मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के तीन सदस्यों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुई गाली गलौज और झड़प को लेकर एमसीसी ने ऑस्ट्रेलिया से माफ़ी भी मांगी और भविष्य में ऐसा कुछ भी ना होने का वादा किया है.

 

जॉनी बेयरस्टो के विकेट से शुरू हुआ बवाल 


दरअसल, इस झगड़े की नींव उस समय पड़ी. जब 371 रनों को चेज करते समय इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रन आउट कर दिया. पारी के 52वें ओवर में कैमरन ग्रीन की एक शार्ट पिच गेंद को बेयरस्टो ने जाने दिया. इसके बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चतुराई दिखाई और बेयरस्टो जैसे ही क्रीज से बाहर निकले उन्हें थ्रो मारकर रन आउट कर दिया. इस पर मामला थर्ड अंपायर के पास गया और उन्होंने बेयरस्टो को जैसे ही आउट दिया. इंग्लैंड के फैंस काफी नाराज नजर आए और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे.  

 

 

 

लॉन्ग रूम में हुई झड़प 


बेयरस्टो का विकेट लेने के बाद से ही इंग्लैंड के सभी फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम से काफी नाराज थे. यहां तक की लॉर्ड्स के क्लब एमसीसी के सदस्य भी अपना आपा गंवा बैठे. पहले सेशन की समाप्ति यानि लंच का ऐलान होने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक लॉन्ग रूम से निकल रही थी. इसी दौरान एमसीसी के कुछ क्लब मेंबर ऑस्ट्रेलियाई टीम को भला बुरा और गाली तक देने लगे. इस पर ख्वाजा ने एमसीसी के एक सदस्य को जवाब दिया तो दोनों में झड़प हो गई और बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने आकर दोनों को अलग कराया.

 

 

एमसीसी ने मांगी माफ़ी 


ऑस्ट्रेलिया के साथ इस तरह के हुए बुरे व्यवहार पर एमसीसी ने उनसे माफ़ी मांगी है. जबकि ख्वाजा ने मैच में जीत के बाद कहा कि कई सदस्यों ने गाली दी और गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया. ये काफी अपमानजनक है. एमसीसी ने तुरंत घटना की जांच करते हुए अब तीन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है. जिन्हें जांच चलने तक लॉर्ड्स में आने की अनुमति नहीं होगी, इसके साथ ही एमसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से तहे दिल से माफ़ी मांगी है.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ashes 2023: बेन स्टोक्स के बवंडर से बाल-बाल बचे कंगारू, 43 रन से लॉर्ड्स टेस्ट पर AUS का कब्जा, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

Ashes 2023: 6,6,6...बेन स्टोक्स ने कंगारुओं का बनाया मजाक, छक्के के साथ ठोका शतक, 13 गेंदों में उड़ाए 36 रन

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share