स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह से 6 छक्के खाने की बुरी याद पर दिया जवाब, बोले- अच्छा रहता वह घटना न होती, उसने मुझे लड़ाकू बनाया

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 37 साल की उम्र में वह आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दी ओवल में है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने करियर की शुरुआत में 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के हाथों लगातार छह छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तब बहुत सारे लोगों ने ब्रॉड के करियर को खत्म मान लिया था लेकिन इस खिलाड़ी ने जबरदस्त जज्बा दिखाय और खुद को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल किया. संन्यास के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने युवराज से लगातार छह छक्के खाने के अनुभव पर बात की और बताया कि इससे उनके करियर पर क्या असर पड़ा.

 

ब्रॉड ने कहा, 'वह काफी मुश्किल दिन था. तब मैं 21, 22 साल के आसपास था. मैंने काफी कुछ सीखा. उस अनुभव के जरिए मैं एक पूरे मेंटल रुटीन से गुजरा और मुझे पता चला कि उस समय मैं इंटरनेशनल स्तर के लिहाज से काफी पीछे था. मुझे अपनी तैयारियां दुरुस्त करने की जरूरत है. तब मैं बॉलिंग से पहले कुछ नहीं करता था. मेरा फोकस नहीं था. उस अनुभव के बाद मैंने अपने लड़ाका रूप को तैयार करना शुरू किया. अच्छा रहता कि वह (छह छक्के) नहीं हुआ होता. मुझे लगता है कि इस बात से मेरी मदद हुई कि उस मैच का इंग्लैंड के लिए कोई मतलब नहीं था इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं टीम को वर्ल्ड कप से बाहर करा दिया. लेकिन मुझे लगता है कि उसने मुझे एक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर तैयार किया और आज मैं वहीं हूं, इसमें मुझे काफी आगे पहुंचाया है.'

 

ब्रॉड को लगता है कि क्रिकेटर के तौर पर छह छक्के खाने जैसी घटनाओं से सीखकर ही करियर बनते हैं. उन्होंने कहा, 'आप भारी उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं और जब आप स्टोक्स के करियर को भी देखते हैं तो उसके साथ भी ऐसा हुआ है. अधिकतर खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. आखिरकार मुझे लगता है कि वापसी करने और बुरे दिनों को पीछे छोड़ने की क्षमता ही 15-16 साल से चल रही है. क्रिकेट में आपके अच्छे दिनों से ज्यादा बुरे दिन होते हैं इसलिए आपको उनका सामना करना आना चाहिए जिससे अच्छे दिन आ सकें.'

 

ब्रॉड ने करियर में 167 टेस्ट खेले और 600 विकेट लिए. वे इस फॉर्मेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे ही तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले यह कमाल उनके साथी जेम्स एंडरसन ने किया था. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट और रोहित को क्यों मिला आराम, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई अंदर की बात
Ajinkya Rahane : अजिंक्य रहाणे ने वनडे कप में खेलने से किया मना, वेस्टइंडीज सीरीज से घर जाते ही उठाया ये बड़ा कदम
Kapil Dev : 'बहुत ज्यादा पैसा आ जाता तो घमंड...', टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कपिल देव ने लताड़ा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share