Ashes: पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. टीम में नाथन लायन और पैट कमिंस की वापसी हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स में गेंदबाजी करते पैट कमिंस

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है

पैट कमिंस और नाथन लायन की वापसी हुई है

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 16 दिसंबर से शुरू होने वाला है. दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. इस बड़े मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया.खास बात ये है कि कप्तान पैट कमिंस इस टेस्ट में टीम के साथ होंगे. वो पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे क्योंकि उनकी कमर में चोट थी. अब वो ठीक होकर तीसरे टेस्ट से वापसी कर रहे हैं.

IPL 2026 Schedule: आईपीएल का 26 मार्च से होगा आगाज, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल

लायन की भी वापसी

नाथन लायन भी टीम में लौट आए हैं. लेकिन उस्मान ख्वाजा को इस मैच के लिए जगह नहीं मिली. ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.पैट कमिंस ने ख्वाजा के बाहर होने पर बात की. उन्होंने कहा कि ख्वाजा को बाहर रखने का मतलब ये नहीं कि उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है.

बता दें कि लायन जब डे- नाइट मैच से बाहर हुए थे तब उन्होंने अपनी बात रखी थी. लायन ने उस दौरान कहा था कि मैंने 140 टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मेरा क्या रोल है, इसको लेकर मुझे कुछ बात करने की जरूरत नहीं. मुझे हर किसी के साथ खेलना और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना पंसद है.

ख्वाजा को लेकर क्या बोले कमिंस

कमिंस के मुताबिक, "सेलेक्टर्स हर हफ्ते नई टीम चुनते हैं. जरूरी नहीं कि टीम हर बार एक जैसी हो. हम गेंदबाजों के साथ भी ऐसा करते हैं."उन्होंने आगे कहा, "ख्वाजा की सबसे बड़ी ताकत ये है कि वो ओपनिंग में अच्छे रन बनाते हैं. वो मिडिल ऑर्डर में भी रन बना चुके हैं. अगर हमें लगता कि वो सीधे टीम में आकर अच्छा नहीं कर पाएंगे, तो वो स्क्वॉड में ही नहीं होते."

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

IPL 2026 Auction प्लेयर्स लिस्ट में 19 खिलाड़ी जोड़े गए, ईश्वरन को भी मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share