Ashes: जो रूट ने 160 रन की लाजवाब पारी खेल रचा इतिहास, टेस्ट में की रिकी पॉन्टिंग के शतकों की बराबरी, अब सचिन तेंदुलकर से इतने कदम दूर

Ashes: जो रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते जो रूट (pc: getty)

Story Highlights:

जो रूट ने अपने करियर का 41वां शतक लगाया.

रूट ने सिडनी टेस्ट में 160 रन की पारी खेली.

जो रूट ने सोमवार 5 जनवरी को 2025-26 एशेज सीरीज़ के चल रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शतक ठोककर इतिहास रच द‍िया. ऑस्ट्रेलिया में यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रूट का इस साल का यह पहला इंटरनेशनल शतक उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक भी है और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के शतकों की बराबरी कर ली है.

मुस्तफिजुर के IPL मामले को वर्ल्ड कप से क्यों जोड़ रहा है बांग्लादेश?

1995 से 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 17 साल के टेस्ट करियर में पॉन्टिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले और 41 शतक लगाए, जबकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा टेस्ट रूट का इंग्लैंड के लिए 163वां टेस्ट है. उन्होंने दिसंबर 2012 को नागपुर में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पर काबिज रूट ने 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के 60वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर 100 रन का आंकड़ा छुआ.

सचिन से 10 शतक दूर रूट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक भारत के लिए 200 टेस्ट खेले और 51 सेंचुरी लगाईं. रूट उनके रिकॉर्ड की बराबरी से 10 शतक दूर हैं. सचिन के बाद साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने अपने 166 मैचों के टेस्ट करियर में 45 शतक लगाए.

एशेज में इंग्लैंड के चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रूट 242 गेंदों में 160 रन बनाकर आउट हुए. वह माइकल नेसर की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे. अपनी पारी में रूट ने 15 चौके लगाए. वह दिग्गज हर्बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़कर एशेज में इंग्लैंड के चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लिश टीम के लिए एशेज में रूट से ज़्यादा रन सिर्फ जैक हॉब्स (3636), डेविड गोवर (3037) और वॉली हैमंड (2852) के नाम है.इंग्लैंड ने रूट के दम पर सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 384 रन बनाए. रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने 84 रन का योगदान दिया. वहीं जैमी स्म‍िथ ने 46 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ट्रैवल नहीं करेगी बांग्लादेश की टीम, BCB की मुहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share