Asia Cup Winners List: साल 1984 से लेकर 2025 तक, सिर्फ तीन टीमों से जीते कुल 16 खिताब, भारत सबसे आगे तो जानें पाकिस्‍तान का नंबर

2025 Asia Cup: भारत के पास सबसे ज्‍यादा एशिया कप के खिताब है. पिछले 16 एडिशन में आठ बार भारत ने खिताब जीते.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2023 की ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम

Story Highlights:

साल 1984 में खेला गया था पहला एशिया कप.

भारत ने सबसे ज्‍यादा बार जीता एशिया कप का खिताब.

Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का 17वां एडिशन 9 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शुरू होगा. 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई, बांग्लादेश, ओमान और श्रीलंका कुल आठ टीमें चुनौती पेश करेगी. इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.अब तक दो एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुए हैं.बाकी 14 मैच वनडे फॉर्मेट में खेले गए हैं. अब तक खेले गए कुल 16 एशिया कप में तीन टीमों ने मिलकर ही सभी खिताब जीते. सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने के मामले में भारतीय टीम टॉप पर है.

डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए रैंकिंग आई सामने, नीरज चोपड़ा ने किया क्वालीफाई तो अरशद नदीम चूके

भारत ने 8 बार इस ट र्नामेंट को जीता है. भारत के बाद श्रीलंका के पास सबसे ज्‍यादा छह एशिया कप है. इस लिस्‍ट में पाकिस्‍तान की टीम तीसरे नंबर पर है. पाकिस्‍तान की टीम दो बार एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रही.

 

साल विनर रिजल्‍ट रनरअप वेन्‍यू
1984 भारत N/A  (भारत ने राउंड-रॉबिन के जरिए टूर्नामेंट जीता) श्रीलंका यूएई
1986 श्रीलंका 5 विकेट पाकिस्‍तान श्रीलंका
1988 भारत 6 विकेट श्रीलंका बांग्‍लादेश
1990-91 भारत 7 विकेट श्रीलंका भारत
1995 भारत 8 विकेट श्रीलंका UAE
1997 श्रीलंका 8 विकेट भारत श्रीलंका
2000 पाकिस्‍तान 39 रन श्रीलंका बांग्‍लादेश
2004 श्रीलंका 25 रन भारत श्रीलंका
2008 श्रीलंका 100 रन भारत पाकिस्‍तान
2010 भारत 81 रन श्रीलंका श्रीलंका
2012 पाकिस्‍तान 2 रन बांग्‍लादेश बांग्‍लादेश
2014 श्रीलंका 5 विकेट पाकिस्‍तान बांग्‍लादेश
2016 भारत 8 विकेट बांग्‍लादेश बांग्‍लादेश
2018 भारत 3 विकेट बांग्‍लादेश UAE
2022 श्रीलंका 23 रन पाकिस्‍तान श्रीलंका
2023 भारत 10 विकेट श्रीलंका श्रीलंका/पाकिस्‍तान

इनके अलावा बांग्लादेश तीन बार फाइनल में पहुंचा, लेकिन अभी तक अपना पहला एशिया कप खिताब नहीं जीत पाया. अफग़ानिस्तान अभी तक एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचा.

वनडे और टी20 फॉर्मेट के डिफेंडिंग चैंपियन

भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है. पिछले एडिशन के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर आउट कर 10 विकेट से मैच जीत लिया था. मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. साल 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर खिताब जीता था.

38 साल के ओपनर की तबाही, पाकिस्‍तानी स्‍टार को जमकर कूटा, 57 गेंदों में ठोके 120 रन, 92 रन तो सिर्फ चौके-छक्‍कों से बना डाले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share